धर्म और ज्योतिष के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानिए कैसे बनाते थे लोगों को शिकार

गाजियाबाद : धर्म और ज्योतिष के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानिए कैसे बनाते थे लोगों को शिकार

धर्म और ज्योतिष के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानिए कैसे बनाते थे लोगों को शिकार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद पुलिस ने धर्म और ज्योतिष के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों से लाखों रुपए ऐंठने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गैंग का सरगना भी शामिल है।

गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक कॉल सेंटर का संचालन कर लोगों से ज्योतिष, धर्म और पूजा पाठ के नाम पर लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने का काम चल रहा था। जानकारी मिलने पर साहिबाबाद पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा है।

पुलिस ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस ने मौके से गैंग का सरगना राकेश और उसके साथी राजेंद्र, हरीश और मुन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग लोगों को कॉल करके उनको ज्योतिष और पूजा पाठ के नाम पर 1100 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक की धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने मौके से 8 लैपटॉप, 18 लैंडलाइन फोन, 80 लोकेट और अन्य सामान लगाकर लाखों का सामान बरामद किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.