Tricity Today | पुलिस गिरफ्तार में आरोपी कंडक्टर महावीर सिंह और बरामद तोते।
Ghaziabad News : पीपुल्स फॉर एनीमल (PFA ) के कार्यकर्ता गौरव गुप्ता की शिकायत पर वेव सिटी थाना पुलिस ने आईएमएस कॉलेज के पास राजस्थान रोडवेज बस से दो सौ तोते पकड़े हैं। पुलिस का कहना है कि तोते मुरादाबाद से तस्करी कर जयपुर ले जाए जा रहे थे। दो तस्कर इन तोतों को लेकर मुरादाबाद से बस में सवार हुए थे और तोते लेकर जयपुर जा रहे थे। सूचना के आधार पर वेव सिटी थाना पुलिस ने पुलिस को चेकिंग के लिए रोका दोनों तस्कर बस की खिड़की से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने कंडक्टर के कब्जे से तोते बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शकील और तौफीक हुए फरार
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-9 पर जैसे ही बस रुकवाई तोता तश्कर शकील खान पुत्र शफीक खान, निवासी जाफराबाद, दिल्ली और तौफीक खान पुत्र शफीक खान निवासी विलासपुर गेट, रामपुर बस की खिड़की से कूदकर भाग गए। पुलिस ने बस (आरजे09पीए 6882) के कंडक्टर राजस्थान के सवाई माधोपुर जनपद के कहार गांव निवासी महावीर सिंह पुत्र बजरंग लाल को गिरफ्तार कर लिया है। ये तोते दो पिंजरों में ठूंस ठूंसकर भरे गए थे।
तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि गौरव गुप्ता की तहरीर के आधार पर बस कंडक्टर और कूदकर फरार हुए दोनों तस्करों के खिलाफ तोतों की तस्करी करने, तोतों को घायल करने, वन्य जीव को बंदी बनाने और पिंजरों में निर्दयतापूर्वक ठूंस ठूंसकर भरे जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी ने बताया कि बरामद तोते वन विभाग की टीम के हवाले कर दिए गए हैं। बस से कूदकर फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
क्या बोला बस कंडक्टर
एसीपी ने बताया कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बस कंडक्टर महावीर सिंह ने बताया कि शकील और तौफीक ने पिंजरों में बंद 200 तोते मुरादाबाद से लोड कराए थे। पैसों के लालच में आकर मैं इन तोतों को बस में जयपुर लेकर जा रहा था। पुलिस को देख शकील और तौफीक बस में तोते छोड़कर फरार हो गए।