जिला बदर गोकश को मुठभेड़ में मारी गोली, दो छुरे और रस्सा बरामद करने का दावा

एक्शन में गाजियाबाद पुलिस : जिला बदर गोकश को मुठभेड़ में मारी गोली, दो छुरे और रस्सा बरामद करने का दावा

जिला बदर गोकश को मुठभेड़ में मारी गोली, दो छुरे और रस्सा बरामद करने का दावा

Tricity Today | मुठभेड़ की जानकारी देते एसीपी सिद्धार्थ गौतम, हिरासत में अभियुक्त राशिद।

Ghaziabad News : जिले के मसूरी थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान एक जिला बदर गोकश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। अ‌भियुक्त राशिद, भौंडी पुत्र नजीर नाहल गांव का रहने वाला है। वह शातिर किस्म का बदमाश है। राशिद के खिलाफ चोरी, लूट एनडीपीएस, गैंगस्टर और गोकशी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। उसके इलाके में बढते खौफ के चलते एडीसीपी दिनेश कुमार पी. के न्यायालय से जिला बदर की कार्रवाई की गई थी, लेकिन अभियुक्त में जिले में ही मौजूद रहा।

गोकश के साथ ऐसे हुई पुलिस की मुठभेड़
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक जिला बदर चल रहे गोकश को हिरासत में लिया था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राशिद उर्फ भौंडी पुत्र नजीर निवासी नाहल बताया। अ‌भियुक्त ने पुलिस को बताया कि गौकशी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार उसने गंगनहर पटरी के पास झाड़ी में छिपाए हुए हैं। बरामदगी के लिए पुलिस उसे बताए गए स्थान पर लेकर पहुंची, जहां झाड़ी से उसने लोडेड तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो अभियुक्त के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

तमंचा, दो छुरे और रस्सा बरामद
दाहिने पैर में गोली मारने के बाद पुलिस ने राशिद को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, गोकशी के लिए झाड़ी में उसके द्वारा छिपाकर रखे गए दो छुरे और रस्सा बरामद किया है। एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.