गैंगस्टर की नौ करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं, पत्नी भी है शातिर अपराधी

एक्शन में गाजियाबाद पुलिस : गैंगस्टर की नौ करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं, पत्नी भी है शातिर अपराधी

गैंगस्टर की नौ करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं, पत्नी भी है शातिर अपराधी

Tricity Today | एसीपी पूनम मिश्रा के नेतृत्व में पटेल नगर में संजय सूरी के मकान को कुर्क करती नंदग्राम थाना पुलिस टीम।

Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में न्यायालय पुलिस कमिश्नर, गाजियाबाद के आदेश पर नंदग्राम थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि गैंगस्टर संजय सूरी की 9 करोड़, 29 लाख, 40 हजार की 11 संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इनमें सबसे बड़ी संपत्ति गाजियाबाद की पॉश कालोनी का एक मकान है। इस अकेले मकान की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई गई है। दूसरा ढाई करोड़ का मकान पटेल नगर के जे ब्लॉक मे जब्त किया गया है।

27 साल से जरायम की दुनिया में सक्रिय है संजय सूरी
डीसीपी सिंटी राजेश कुमार ने बताया कि संजय सूरी पुत्र स्व. किशोरी लाल सूरी 1997 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। वह सिहानीगेट थाने का गैंगस्टर है। गैंगस्टर नंबर- 126ए के खिलाफ सिहानीगेट थाने में पांच, नगर कोतवाली में पांच, कविनगर थाने में एक और मधुबन- बापूधाम थाने में एक मुकदमा दर्ज है। शातिर पर इन मुकदमों में गैंग बनाकर मारपीट, धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, महिलाओं से छेड़छाड़, रंगदारी, जान से मारने की धमकी और सरकार कार्य में बाधा डालने जैसे संगीन आरोप हैं। डीसीपी ने बताया कि उसने अपराध को अंजाम देकर नौ आवासीय और कमर्शियल संपत्तियां अपने व अपनी पत्नी के नाम पर बनाई गई हैं। इन सभी संपत्तियों को शनिवार को मुनादी कराने के बाद कुर्क कर लिया गया है।

पत्नी ज्योति सूरी भी देती है पूरा साथ
डीसीपी ‌राजेश कुमार ने बताया कि अपराधों को अंजाम देने में संजय सूरी की पत्नी ज्योति सूरी भी पूरा साथ देती है। उसके खिलाफ भी गाजियाबाद के सिहानीगेट थाने में दो, नगर कोतवाली में एक और कविनगर थाने एक, कुल चार आपराधिक मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं। ज्योति सूरी अपने पति संजय सूरी निवासी नई बस्ती के साथ एक गैंग बनाकर तमाम अपराधों में शामिल रहती है। अपराध से अर्जित संपत्ति से दोनों ने केवल महंगे शौक पूरे किए बल्कि संपत्तियां बनाने में भी पीछे नहीं रहे। डीसीपी ने बताया कि दंपत्ति का आय का कोई श्रोत नहीं है, केवल आपराधिक गतिविधियों से ही कुल नौ संपत्तियां बनाई गई हैं, इन सभी को कुर्क कर लिया गया है।

कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण
1. आवासी भवन, नंबर जे-232, पटेलनगर, कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये।
2. दुकान नंबर- 1, 85, राईट गंज, नई बस्ती, कीमत करीब -70 लाख।
3. दुकान नंबर- 4, राईट गंज- पश्चिम, नई बस्ती, कीमत करीब -75 लाख।
4. दुकान नंबर- 3, राईट गंज, नई बस्ती, कीमत करीब -41 लाख।
5. आवासीय भवन, केएम- 127 कविनगर, कीमत करीब साढ़े तीन करोड़
6. दुकान नंबर- 32 उर्बिट प्लाजा, क्रासिंग रिपब्लिक, कीमत करीब -75 लाख।
7. कॉन्वेनिएंट शॉप -4ए, क्रॉसिंग प्लाजा, क्रॉसिंग रिपब्लिक, कीमत करीब -30 लाख।
8. कॉन्वेनिएंट शॉप- 140 क्रॉसिंग प्लाजा, क्रॉसिंग रिपब्लिक, कीमत करीब -38 लाख।
9. टीवीएस जूपिटर, रजि नं0 UP 14 EE 0961 कीमत करीब- 40 हजार रुपये।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.