घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वर्ना लगाते रहेंगे चक्कर

गाजियाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी : घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वर्ना लगाते रहेंगे चक्कर

घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वर्ना लगाते रहेंगे चक्कर

Google Image | Symbloic Image

Ghaziabad News : नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में गंग नहर मुरादनगर जिसे छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं के द्वारा दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मेरठ मोदीनगर मार्ग पर यातायात का भी बहुत अत्यधिक प्रवाह रहता है। मूर्ति विसर्जन को सकुशल करने के लिए गंग नहर मुरादनगर की ओर भारी वाहन वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

23 की सुबह से बंद हो जाएगा रूट
एडीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि भारी माध्यम वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रेलर, कैंटर आदि का आवागमन 23 तारीख को सुबह 8:00 बजे से 24 तारीख कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। यातायात हेल्पलाइन नंबर 0120-2986100 है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।

ऐसे चलेगा पूरा ट्रैफिक
  1. मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक बस ट्रेलर कैंटर आदि का आवागमन मोदीनगर मुरादनगर गंग नहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा उपरोक्त सभी वहां दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे वह हापुड़ होते हुए न 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  2. मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन का आवागमन गंग नहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी भारी वाहन राज चोपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे व हापुड़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  3. मुजफ्फरनगर मेरठ से गंग नहर होकर मुरादनगर आने वाले वाहनों को नानू पुलिया जनपद मेरठ से डायवर्ट किया जाएगा।
  4. गाजियाबाद से मुरादनगर मोदीनगर होकर मेरठ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन एएलटी राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से हापुड़ चुंगी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। उपरोक्त वाहन हापुड़ चुंगी आत्माराम स्टील होते हुए दिल्ली, मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर मेरठ की ओर जाएंगे।
  5. पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रक, बस, ट्रेलर, कैंटर आदि का आवागमन गंग नहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल उतार होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.