मसूरी थाने का मुंशी कर रहा था खेल, हो गया सस्पेंड, डीएमई हादसे में फैक्ट छिपाने का आरोप

गाजियाबाद पुलिस न्यूज : मसूरी थाने का मुंशी कर रहा था खेल, हो गया सस्पेंड, डीएमई हादसे में फैक्ट छिपाने का आरोप

मसूरी थाने का मुंशी कर रहा था खेल, हो गया सस्पेंड, डीएमई हादसे में फैक्ट छिपाने का आरोप

Tricity Today | Police Station Mussoorie, Ghaziabad

Ghazioabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर रविवार तड़के दिल्ली निवासी तीन दोस्तों की मौत के मामले में मसूरी थाने के मुंशी ने खेल करने का प्रयास किया। आरोप है कि हादसे की एफआईआर के ल‌िए सब- इस्पेक्टर राजीव कुमार की तहरीर की मुंशी ने अनदेखी करते हुए मन माफिक फेरबदल कर दिया। सब- इंस्पेक्टर द्वारा मामले की ‌शिकायत पर डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने मुंशी सोहनवीर को सस्पेंड कर दिया है।

हादसे की बजह बने ट्राले की डिटेल पी गया मुंशी
आरोप है कि मुंशी ने तहरीर में दी गई ट्रॉले की जानकारी को एफआईआर में सही से अंकित नहीं किया। माना जा रहा है कि ऐसा उसने आरोपियों के बचाव के ल‌िए किया है। इस तरह की शिकायत मिलने पर डीसीपी रूरल ने इस मामले को गंभीरता से लिया। मुशी ने एफआईआर में आरोपियों की जानकारी भरने में भी गलती की और सब- इंस्पेक्टर द्वारा दी गई तहरीर में बदलाव कर दिया जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में मुंशी सोहनवीर की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

112 पर सूचना मिलने के बाद पहुंची थी पुलिस
रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर मसूरी क्षेत्र में हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने साइड में खड़े ट्रॉले से स्कूटी टकराने के कारण दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई थी। मामले की सूचना डायल-112 पर मिलने के बाद मसूरी में तैनात सब- इंस्पेक्टर राजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। हादसे में मारे गए स्कूटी सवार तीन दोस्तों की पहचान 21 वर्षीय बिट्टू उर्फ विकास व 30 वर्षीय अंशु उर्फ मनमोहन निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली और 25 वर्षीय विपिन भट्ट निवासी न्यू अशोकनगर, दिल्ली के रूप में हुई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.