Ghaziabad Police Strict Case Ragistered Against Those Who Demonstrated In Police Line 40 Named In Modinagar Tehsil Demonstration Asp Workers Also Booked
गाजियाबाद पुलिस सख्त : पुलिस लाइन में प्रदर्शन करने वालों पर केस दर्ज, मोदीनगर तहसील प्रदर्शन में 40 नामजद, एएसपी कार्यकर्ताओं पर भी लगा मुकदमा
Ghaziabad News : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद गाजियाबाद में हंगामें और प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामले में पुलिस लगातार सख्त होती दिख रही है। पुलिस ने सोमवार को यति नरसिंहानंद के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। उधर मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर यति की गिरफ्तारी की मांग करने वाले मुस्लिम समाज के भी 40 लोग नामजद किए गए हैं। आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के मामले में कचहरी चौकी प्रभारी की शिकायत पर सत्यपाल चौधरी समेत 50-60 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दिखाई बीएनएस-163 की ताकत
त्यौहारों के मद्देनजर जिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा- 163 लागू है। आईपीसी की धारा-144 की तरह इस धारा के लागू होने के बाद किसी भी प्रकार को प्रदर्शन करने से पहले परमिशन जरूरी होती है, बिना अनुमति भीड़ जुटाकर प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। गोविंदपुरम चौकी प्रभारी अविनेश कुमार के द्वारा कविनगर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर कविनगर थाना पुलिस ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा-163 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री के सख्त लहजे का हुआ असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि किसी भी जाति, मत- मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी- देवताओं, महापुरुषों और साधु संतो के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, किंतु विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शन कर बीएनएस -163 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमें दर्ज कर बता दिया कि पुलिस सख्त है। किसी को भी नियम कानून का उल्लंघन करने का हक नहीं है। पुलिस के रुख से यह भी साफ हो गया है कि प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज होना तय है।
मोदीनगर में यति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले नामजद
मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन करने के आरोप मुस्लिम समाज के 40-50 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मोदीनगर की गोविंदपुरी चौकी प्रभारी की तहरीर सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन मामलों में पुलिस वीडियोग्राफी के जरिए प्रदर्शनकारियों की पहचान कर कार्यवाही करेगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई विवादित टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले में अब तक 11 मुकदमें गाजियाबाद में ही दर्ज हो चुके हैं। वेव सिटी थाना पुलिस डासना मंदिर पर उग्र भीड़ के साथ पहुंचे 10 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।