सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम

गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम

सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : दो मामले प्रकाश में आने के बाद गाजियाबाद के साथ खाकी भी शर्मसार हुई है। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने सेक्स स्कैंडल चलाने वाली महिला को फिर गिरफ्तार किया है। इस महिला को जनवरी में भी पुलिस ने जेल भेजा था, लेकिन जमानत के बाद भी गंदे काम में लग गई। शातिर महिला भोली भाली लड़कियों को नौकरी देने के बहाने बुलाती थी और फिर ब्लैकमेल करते हुए देह व्यापार में उतरने को मजबूर करती थी। पुलिस ने जब फ्लैट में छापा मारा तो दो युवतियों ने रोते हुए पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने दोनों युवतियों को रेस्क्यू करते हुए परिजनों के हवाले कर दिया है। सैक्स स्कैंडल चलाने वाली महिला के साथ दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे का है फ्लैट
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि जांच में पता चला है कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन- टू में मंगल पांडेय चौक के पास फर्स्ट फ्लोर के जिस फ्लैट में सैक्स स्कैंडल चल रहा था, वह फ्लैट यूपी पुलिस के एक रिटायर्ड इंस्पेक्ट के बेटे का है। बताया गया है कि फ्लैट को महिला ने आठ हजार रुपये में किराए में लिया हुआ था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सैक्स स्कैंडल फ्लैट स्वामी की भूमिका की भी जांच कर रही है। मौके से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान और पांच हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है।

छह माह से चल रहा था धंधा
महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जनवरी में गिरफ्तार होने के बाद वह जमानत पर बाहर आई तो नए सिरे से फ्लैट किराए पर लेकर धंधा शुरू कर दिया। महिला ने कबूल किया है कि वह युवतियों को नौकरी देने के बहाने बुलाकर देह व्यापार कराती थी। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मौके से गिरफ्तार युवकों में दिल्ली के मौजपुर इलाके निवासी रविकांत शर्मा तथा सहारनपुर निवासी साकिब हैं। गैंग की सरगना के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्ट ने की हैवानियत
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक पीड़िता 10वीं की छात्रा है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने महंगे गिफ्ट दिलाकर बच्ची से नजदीकियां बढ़ाई और फिर एक दिन मौका पाकर बच्ची के साथ उसी के घर में गलत काम किया। डरी सहमी बच्ची ने खुद को बाथरूम में बंद कर जान बचाई। मासूम के पिता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कराई है। बताया जा रहा है कि इस्पेक्टर की तैनाती इंदिरापुरम और साहिबाबाद में भी रह चुकी है।

अन्य खबरे