आतिशबाजी में नंबर-1 रहा गाजियाबाद, 30 से भी ज्यादा इलाकों में लगी आग

बड़ी खबर : आतिशबाजी में नंबर-1 रहा गाजियाबाद, 30 से भी ज्यादा इलाकों में लगी आग

आतिशबाजी में नंबर-1 रहा गाजियाबाद, 30 से भी ज्यादा इलाकों में लगी आग

Google Image | Symbolic Image

Ghazibad News : दीपावली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आतिशबाजी पर पूर्ण तरीके से रोक है। उसके बावजूद भी लोग खूब आतिशबाजी करते हैं। दीपावली और धनतेरस के दिन गाजियाबाद में 30 से भी अधिक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि गाजियाबाद में सबसे ज्यादा आतिशबाजी हुई है। जिसके कारण गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह सबसे ज्यादा प्रदूषण रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस और दिवाली की रात वैशाली, वसुधंरा, शालीमार गार्डन, अर्थला, साहिबाबाद गांव, सिहानी, नंदग्राम और घूंकना आदि इलाकों में आतिशबाजी के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। हालांकि, गाजियाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ऐसी घटनाओं के लिए पहले से ही अलर्ट थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी थे। जहां पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले आम जनता ने आग पर काबू पा लिया था। गाजियाबाद में धनतेरस और दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान जनहानि की कोई घटना नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आगामी 2 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में त्यौहारों को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी रहेगा।

गाजियाबाद नंबर-1 और नोएडा नंबर-2 पर
रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण गाजियाबाद में दर्ज किया गया है। मंगलवार की सुबह गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 दर्ज किया गया है। तीसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा है, ग्रेटर नोएडा का मंगलवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि एक्यूआई 297 दर्ज किया गया है।

इन इलाकों का भी बुरा हाल
चौथे नंबर पर झांसी की एक क्वालिटी 249 और मेरठ की भी 249 दर्ज की गई है। छठे नंबर पर कानपुर की 243 दर्ज की गई है। सातवें नंबर पर मुजफ्फरनगर की एयर क्वालिटी 227, आठवें नंबर पर फिरोजाबाद की 232, नौवें नंबर पर मुरादनगर की 218 और दसवें नंबर पर लखनऊ की 212 दर्ज की गई है।

राजधानी दिल्ली की हालत
दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार की सुबह 323 दर्ज की गई है। आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 200 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.