Google Image | हिजाब पहनकर हिन्दू लड़के के साथ घूम रही थी युवती
Ghaziabad News : मेरठ, मुरादाबाद और बरेली के बाद अब गाजियाबाद में युवक-युवती से बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक हिन्दू और युवती मुस्लिम बताई गई है। दोनों घूम रहे थे। कुछ लड़कों के झुंड ने उन्हें पकड़ लिया। बदसलूकी की, वीडियो बनाई और वायरल कर दी। वीडियो में युवती बार-बार बदनामी के डर से अपने चेहरे को नकाब से छिपाती रही।
कैला भट्टा इलाके का मामला
डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ऑफिस ने ट्वीट करके बताया कि इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। घंटाघर कोतवाली एसएचओ महेश राणा ने बताया, "मैं इसी वीडियो की तलाश के लिए कैला भट्टा इलाके में आया हुआ हूं। लगातार अधिकारियों के फोन भी आ रहे हैं। अभी वीडियो वैरिफाई नहीं हो पाई है कि उसमें लड़का-लड़की कौन हैं या कैला भट्टा में किस जगह का ये मामला है। पुलिस की कई टीमें वीडियो वैरिफाई करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।"
मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और बिजनौर में कई लड़के गिरफ्तार
कई ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है। ये वीडियो गाजियाबाद में कैला भट्टा इलाके की बताई गई है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस तरह के मामले एकाएक बढ़ गए हैं। मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और बिजनौर में ऐसी कई घटनाओं पर एफआईआर भी हो चुकी है। कई लड़के जेल गए हैं।