विकास को लगेंगे पंख, कारोबारियों के लिए निवेश का गोल्डन चांस

गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 : विकास को लगेंगे पंख, कारोबारियों के लिए निवेश का गोल्डन चांस

विकास को लगेंगे पंख, कारोबारियों के लिए निवेश का गोल्डन चांस

Tricity Today | Symbolic

Ghaziabad News : मेरठ मंडल में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) की 163वीं बोर्ड बैठक के दौरान गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031(Ghaziabad Master Plan 2031) को मंडलायुक्त शैलजा कुमार जे ने हरी झंडी दिखा दी है। इस दौरान डीडीएफ कंसल्टेंट द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 का प्रारूप प्रस्तुत किया गया। जीडीए द्वारा पहली बार भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) आधारित मास्टर प्लान तैयार कराया है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। मास्टर प्लान 2031 से जिले में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। कई क्षेत्रों में निवेश के दरवाजे खुलेगे। नए उद्योग स्थापित होने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। स्थानीय निवासियों को इसका सबसे अधिक फायदा मिलेगा।

इन क्षेत्रों में होगा विकास
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मेरठ मंडल सभागार में हुई बोर्ड बैठक दो घंटे चली। इस दौरान गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी सहित बोर्ड सदस्य मौजूद रहे। गाजियाबाद सहित डासना, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर क्षेत्रों में लगभग 61365.77 हेक्टेयर भूमि पर नियोजित तरीके से विकास पर सहमति बनी है। गाजियाबाद शहर का भौगोलिक क्षेत्रफल 522 वर्ग किलोमीटर है। भू उपयोग के प्रकारों में आवासीय व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
आरआरटीएस के दोनों तरफ एसडीए क्षेत्र 
गाजियाबाद में रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का संचालन शुरू हो चुका है। मास्टर प्लान में आरआरटीएस स्टेशनों के दोनों तरफ इन्फ्लुएंस जोन और विशेष विकास क्षेत्र (SDA) में वृहद स्तर पर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए निश्चित भू उपयोग का प्रस्ताव किया गया है। यहां आवासीय, व्यावसायिक, औधोगिक, मनोरंजन, हरित पट्टी, लॉजिस्टिक आदि को विकसित किया जाएगा। खास बात है कि आरआरटीएस के दुहाई डिपो स्टेशन को नोटिफाई करने के बाद विशेष विकास क्षेत्र बढ़ा है। इसी के साथ प्रभावित क्षेत्र बढ़कर करीब 500 हेक्टेयर हो गया है। यहां कृषि भू-उपयोग की जमीन को मिश्रित भू-उपयोग किया गया है। उक्त क्षेत्र में मिश्रित भू-उपयोग मान्य होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.