गाजियाबाद से इन शहरों को भी शुरू होगी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस से चल रही बात, VIDEO

अच्छी खबर : गाजियाबाद से इन शहरों को भी शुरू होगी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस से चल रही बात, VIDEO

गाजियाबाद से इन शहरों को भी शुरू होगी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस से चल रही बात, VIDEO

Google Image | Hindan Airport

Ghaziabad News : डायल जीएमआर (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के कमर्शियल उड़ानों के मामले में दायर वाद वापस लेने ने  हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन काफी उत्साहित है। प्रबंधन अब तमाम नए शहरों को उड़ान सेवाओं के जरिए गायिजाबाद से जोड़ने के प्रयास में जुट गया है। इस प्रयास में उन सभी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है जो कभी एयरपोर्ट प्रबंधन को उड़ान के संबंध में प्रस्ताव दे चुकी हैं। ऐसी ही एक एयरलाइंस कंपनी है एयर इं‌डिया एक्सप्रेस। चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरू और गोवा के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दे चुकी इस कंपनी के साथ भी एयरपोर्ट प्रबंधन की बात चल रही है।

लीगल समस्या दूर होने से सेवाओं को गति मिलेगी
हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर उमेश यादव के मुताबिक डायल जीएमआर के केस वापस लेने के बाद बड़ी लीगल समस्या दूर हो गई है। इससे उड़ान सेवाओं को गति मिलेगी। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से शहर गाजियाबाद से जोड़े जा सकें। लीगल हर्डल दूर होने के बाद एयरलाइंस कंपनियों की रूचि में हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने को लेकर बढ़ी है। कई कंपनियों की ओर एप्रोच किया जा रहा है, एयरपोर्ट प्रबंधन भी ऐसी कंपनियों से संपर्क कर रहा है जो काफी पहले प्रस्ताव दे चुका हैं और किसी कारण से सेवाएं शुरू नहीं हो पाईं।

मुंबई के लिए भी मांगी गई अनुमति
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि अन्य शहरों को उड़ान सेवाएं शुरू करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कंपनियों के साथ और मुख्यालय से रूट की अनुमति मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। प्रयास किए जा रहे हैं कि अयोध्या और बनारस के साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, और मुंबई के लिए उड़ान सेवा हो। एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा पिछले साल चेन्नई, कोतकाता, बंगलूरू और गोवा को उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था, कंपनी से एयरपोर्ट प्रबंधन की फिर से बात चल रही है। कुल मिलाकर इतना तो तय है कि गाजियाबाद से जल्द ही उड़ान सेवा के जरिए कुछ और शहर जुड़ने जा रहे हैं, जो रूट क्लियर होते जाएंगे, उन रूटों पर सेवाएं शुरू होती जाएंगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.