Ghaziabad News : एनएच-9 पर विकसित हो रही आलीशान टाउनशिप में एक दशक पहले प्लॉट खरीद चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वेव सिटी के फेस-दो का संसोधित ले आउट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पिछली बैठक में बोर्ड ने वेव सिटी की डीपीआर को हरी झंडी दे दी थी। संसोधित ले-आउट के प्रस्ताव पर जीडीए बोर्ड की मुहर लगते ही तीन हजार आवंटियों के फंसे प्लॉट मिल जाएंगे। दरअसल यह प्लॉट वेव सिटी के फेस-दो में हैं। फेस-दो का ले-आउट फंसे होने के चलते बुकिंग के बावजूद करीब तीन हजार लोगों को प्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं।
कैग की आपत्ति के चलते फंसा हुआ था मामला
2009 में आई वेव सिटी टाउनशिप के फेस-दो का ले-आउट प्लान कैग की आपतित्त के चलते फंसा हुआ था। इस बीच जीडीए ने ले-आउट प्लान में संसोधन के लिए कई बार प्रस्ताव तैयार किया लेकिन कैग की आपत्ति के चलते हर बार बोर्ड में जाकर फंस गया। कैग की ओर से लैंड कन्वर्जन चार्ज न लिए जाने के चलते जीडीए को 401 करोड़ का नुकसान होने की आपत्ति लगाई थी। अभी आपत्ति का निस्तारण नहीं हुआ है लेकिन शासन स्तर पर हाईपावर कमेटी ने इसका हल निकाल लिया है। कमेटी ने निर्णय लिया है कि जीडीए आपत्ति के बराबर रकम की वेव सिटी की संपत्ति को बंधक रख ले।
अब पांच तारीख को होगी बैठक
जीडीए की बोर्ड बैठक अब तीन के बजाय पांच तारीख को होगी। दरअसल दो तारीख को शिवरात्रि का जल चढ़ना शुरू होगा, जो शनिवार यानि तीन तारीख को दोपहर बाद तक चलेगा। ऐसे में लंबे समय से कांवड़ यात्रा में लगे अधिकारियों को भी शनिवार को बैठक में पहुंचना मुश्किल होगा, इन सब बातों को देखते हुए पांच अगस्त (सोमवार) को बोर्ड बैठक करने का निर्णय लिया गया है।
ये अच्छे प्रस्ताव भी होंगे बोर्ड बैठक में
बता दें कि इस बार की बोर्ड बैठक में विकास से जुड़े कई अच्छे प्रस्ताव तो हैं ही, साथ ही आरआरटीएस कॉरिडोर के पास पांच सौ हेक्टेयर में टाउनशिप लाने का भी प्रस्ताव है। जीडीए बोर्ड इंदिरापुरम विस्तार के नए लेआउट प्लान पर भी विचार करेगा। कुल मिलाकर इस बार की बोर्ड बैठक प्लॉट और फ्लैट से संबंधित स्कीम की राह देख रहे लोगों के लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है। जीडीए ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाऊसिंग प्लॉट की जगह 120 सिंगल यूनिट प्लॉट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।