बड़ी भूखंड योजना लाने की तैयारी में है जीडीए, जानिये स्कीम के बारे में

गाजियाबाद से अच्छी खबर : बड़ी भूखंड योजना लाने की तैयारी में है जीडीए, जानिये स्कीम के बारे में

बड़ी भूखंड योजना लाने की तैयारी में है जीडीए, जानिये स्कीम के बारे में

Google Image | Ghaziabad Devlopment Authority

Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक समग्र आवासीय भूखंड योजना आए 20 साल का समय गुजर गया है। इसलिए गाजियाबाद में भूखंड लेकर आशियाना बनाने वालों की ऐसी किसी स्कीम का ब्रेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 2004 में मधुबन- बापूधाम  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अंतिम आवासीय भूखंड योजना आई थी। जीडीए ने लोगों की जरूरत समझते हुए ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का लेआउट परिवर्तन कर आवासीय भूखंड योजना लाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह योजना लोकेशन और कनेक्टिविटी के हिसाब से भी हिट होने वाली है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि योजना में 110 से अधिक भूखंड होंगे।

इंदिरापुरम विस्तार में आएगी योजना
जीडीए की नई आवासीय भूखंड योजना इंदिरापुरम से सटी होगी। इंदिरापुरम विस्तार की इस योजना में छोटे- बड़े 110 भूखंड होंगे। पांच प्रतिशत भूखंड कमर्शियल और संस्थागत भी रखने की तैयारी जीडीए ने की है। इंदिरापुरम विस्तार योजना कई मामलों में इंदिरापुरम से भी बेह‌तर साबित होगी। दरअसल इंदिरापुरम योजना का लेआउट जिस हिसाब से तैयार किया गया था, योजना पर जनसंख्या दवाब उससे कहीं ज्यादा होने के कारण बुनियादी सुविधाएं ओवरलोडेड हो गई हैं। नई योजना में ऐसा नहीं होगा। यहां चौड़ी सड़कें और हरियाली लोगों के लिए खास आकर्षण की वजह होगी।

चार ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का हुआ लेआउट चेंज
जीडीए ने पहले इंदिरापुरम विस्तार योजना में चार ग्रुप हाउसिंग भूखंड तैयार किए थे। 30 हजार वर्गमीटर के ये भूखंड कई बार नीलामी में रखे गए लेकिन किसी बिल्डर ने यहां ग्रुप हाउसिंग प्लॉट खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने समीक्षा के दौरान इन भूखंडों का नया सिरे से लेआउट परिवर्तन कर एकल भूखंड तैयार कराने का मन बनाया और इसके लिए एक जीडीए के अपर सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी। तीन सदस्यीय कमेटी ने विचार विमर्श के बाद एकल भूखंड योजना लाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। उसके बाद जीडीए बोर्ड ने भी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

लेआउट पर हो रहा काम, जल्द आएगी योजना
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद योजना के ले आउट पर काम अंतिम चरण में है। जल्द ही योजना लांच की जाएगी। योजना में 110 से अधिक भूखंड होंगे। इनमें पांच फीसदी भूखंड कमर्शियल और संस्थागत होंगे। बाकी भूखंड आवासीय। लेआउट फाइनल होने के बाद जीडीए जल्द ही योजना में सड़क और सीवर जैसी आधारभूत सुविधाओं पर काम शुरू करेगा। लेआउट में हरियाली और चौड़ी सड़कों पर फोकस होगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.