GDA ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर बाजी मारी, चार माह में बदल गया माहौल

गाजियाबाद से अच्छी खबर : GDA ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर बाजी मारी, चार माह में बदल गया माहौल

GDA ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर बाजी मारी, चार माह में बदल गया माहौल

Tricity Today | GDA VC Atul Vats

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब सारे काम पेपरलैस होते हैं। कार्यालय में ई ऑफिस प्रणाली लागू हुए चार माह से ज्यादा समय हो गया है। जीडीए ने एक सितंबर से खुद को ई- ऑफिस घोषित किया था। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया ई- ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद सिस्टम में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है, इसे और बेहतर करने का प्रयास है। जीडीए की यह डिजिटल परिवर्तन पहल नागरिकों को तेज और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ई- ऑफिस में बेहतर काम और कॉर्डिनेशन
एक सितंबर, 2024 को जीडीए में लागू की गई ई-ऑफिस प्रणाली के बाद से आज तक सभी विभागों ने कुल 12,205 फाइलों का निस्तारण किया गया है, जिनमें से केवल 2,356 फाइलें लंबित हैं। ई-ऑफिस प्रणाली ने फाइल ट्रैकिंग को डिजिटल किया गया है। इससे पेपरवर्क में कमी आई है और विभागीय समन्वय भी बेहतर हुआ है। यानि सीधे शब्दों में कहा जाए और काम और कॉर्डिनेशन दोनों बेहतर हुए हैं।



इंजीनियरिंग विभाग से सबसे आगे
ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद प्रशासनिक विभाग ने कुल 1,046 फाइलें निपटाई हैं जबकि इंजीनियरिंग विभाग सबसे सक्रिय विभाग रहते हुए 2,199 फाइलों का निस्तारण किया है। संपत्ति प्रबंधन विभाग ने 1,325 मामलों का सफल समाधान किया। भूमि अधिग्रहण, योजना, और निर्माण जैसे विभागों में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। जीडीए ने न केवल फाइल निपटान प्रक्रिया को तेज किया है।

जीडीए की जवाबदेही भी बढ़ी
ई-ऑफिस प्रणाली के बारे में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म प्रशासनिक कार्यों को तेज और पारदर्शी बनाने में एक सफल प्रयास है। यह पहल न केवल कार्य प्रणाली को डिजिटल रूप में बदलने में मददगार रही है, बल्कि हमारी जवाबदेही और पारदर्शिता में भी सुधार हुआ है। हमारा लक्ष्य इस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है।”

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.