Good News From Ghaziabad Harnandipuram Scheme Of Gda Is Moving Forward A Meeting Regarding Land Was Held Under The Chaimanship Of Dm Work Will Start In News Year
गाजियाबाद से अच्छी खबर : आगे बढ़ रही जीडीए की हरनंदीपुरम योजना, डीएम ने ली बैठक, नए साल में शुरू होगा काम
Tricity Today | हरनंदीपुरम योजना की बैठक लेते डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, साथ में जीडीए वीसी अतुल वत्स।
Ghaziabad News : शासन के सहयोग से प्रस्तावित गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम पर काम आगे बढ़ने लगा है। शुक्रवार को योजना के लिए जमीन खरीदे जाने को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जीडीए और तहसील की टीम योजना के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश करेगी और विभिन्न विभागों की जमीन को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी ताकि संबंधित विभागों से मूल्यांकन कराने के बाद भूमि का क्रय किया जा सके।
किसानों की सूची होगी तैयार, बैनामें भी देखे जाएंगे
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए और जिला प्रशासन की टीम मिलकर संबंधित ग्रामों के उन काश्तकारों की एक सूची तैयार करेगी, जिनकी भूमि योजना के लिए खरीदी जानी है। इसके लिए निबंधन विभाग से भी पिछले छह माह में हुए बैनामों की सूची मांगी गई है ताकि उन बैनामों के आधार जमीन का बाजार भाव तय करते हुए किसानों से बात की जा सके और योजना के लिए जमीन जुटाने का काम आगे बढ़ सके। बैठक में अधिकारियों ने योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि क्रय हेतु दर निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की।
इन गांवों की 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा जीडीए
जीडीए अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राधिकरण द्वारा ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निजमोरटा एवं मोरटा में कुल मिलाकर लगभग 520 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है। इसमें से लगभग 462 हेक्टेयर भूमि क्रय किया जाना है। प्रस्तावित योजना के क्षेत्र में प्राधिकरण के पास लगभग 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है और अवशेष ग्राम सभा की भूमि का पुर्नग्रहण किया जाना है।
20 वर्ष बाद आएगी जीडीए की आवासीय योजना
जीडीए करीब 20 वर्ष बाद एक नई आवासीय योजना ला जा रहा है, योजना को लेकर जीडीए अधिकारी उत्साहित हैं। जीडीए वीसी का कहना है कि नई योजना से सुनियोजित विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को उनके सपनों का आशियाना। कलेक्ट्रेट में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीडीए वीसी अतुल वत्स, जीडीए सचिव आरके सिंह, एडीएम एलए, एडीएम एफआर, अर्जन प्रभारी (जीडीए) और एसडीएम गाजियाबाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।