Tricity Today | मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में EDGE 3.0 तकनीक का उदघाटन करते डीएम इन्द्र विक्रम सिंह।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आज कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक अहम कदम उठाया है। अस्पताल ने EDGE 3.0 की नई तकनीक लॉन्च की है, जो भारत में अपने तरह की सबसे एडवांस कैंसर केयर की तकनीक है। इसके साथ एडवांस कैंसर केयर के लिए HyperArc व ExacTrac Dynamic 2.0 भी उपलब्ध है। कैंसर के इलाज में इस तकनीक का इस्तेमाल पूरे उत्तर भारत के लिए बड़ा क्रांतिकारी कदम है। इस तकनीक से नॉन इनवेसिव व पेन फ्री अप्रोच के साथ मरीजों को जल्दी रिकवरी मिलती है।
जिलाधिकारी ने किया उदघाटन
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को मैक्स हॉस्पिटल में The EDGE 3.0 का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमओ गाजियाबाद डा. अखिलेश मोहन, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी वैशाली व लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व जोनल हेड डॉ. गौरव अग्रवाल और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. राशि अग्रवाल भी मौजूद रहीं।
सटीक उपचार में होती है आसानी
रेडियो सर्जरी और रेडियोथेरेपी के इलाज में EDGE 3.0 एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस तकनीक की मदद से डॉक्टरों को कैंसर का इलाज करने में आसानी होती है और डॉक्टर बहुत ही सटीकता के साथ बेहतर इलाज कर पाने में सक्षम रहते हैं। इस तकनीक की मदद से सब-मिलीमीटर जितनी एक्यूरेसी के साथ इलाज संभव हो सकता है, जो हाइपरआर्क ऑटोमेटेड रेडियो सर्जरी के साथ मिलकर और बेहतर हो जाती है। इससे इलाज का वक्त कम हो जाता है और मरीज को जल्दी राहत मिलती है।
कैंसर के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी
उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने यह अत्याधुनिक उपचार तकनीक कैंसर के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में एक शक्तिशाली कदम है और इस अत्याधुनिक तकनीक की शुरुआत के साथ गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश में मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा और नई तकनीक कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को आशा प्रदान कर सकती है। डीएम ने इस पहल के लिए मैक्स हॉस्पिटल को शुभकामनाएं भी दीं।
सबसे एडवांस कैंसर केयर हुई उपलब्ध
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी वैशाली व लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व जोनल हैड डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा, ''इस तकनीक के रूप में हम भारत की सबसे एडवांस रेडियो सर्जरी के टूल को अपने अस्पताल में ला रहे हैं, इससे कैंसर के इलाज की स्टेट ऑफ टेक्नोलॉजी में वृद्धि होगी। इस मशीन के आने से मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर (एमआईसीसी) एक कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर यूनिट बन गया है, जो इसे सबसे एडवांस कैंसर केयर यूनिट के रूप में स्थापित करती है।
मुश्किल मामलों में भी मिलेंगे बेहतर रिजल्ट
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. राशि अग्रवाल ने कहा, '' EDGE 3.0 रेडियो सर्जरी सिस्टम की मदद से कैंसर मरीजों को परंपरागत सर्जरी की तुलना में बेहतर विकल्प मिलता है। इसकी मदद से रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट को मजबूती के साथ रेडियो सर्जरी के मरीजों को एकदम सटीक इलाज देने में मदद मिलती है। एडवांस मोबिलिटी की मदद से डॉक्टरों को ट्यूमर को हटाने जैसी प्रक्रियाएं पूरी करना भी चुनौतीपूर्ण नहीं रहता है। यह मशीन असाधारण इलाज देने और इलाज में कम वक्त लगाने के लिए है, और मुश्किल से मुश्किल मामलों में इसकी मदद से बेहतर रिजल्ट पाए जा सकते हैं।'