Tricity Today | लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम लांचिंग के मौके पर साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल, यात्रियों के साथ।
Ghaziabad News : एनसीआरटीसी की ओर से अच्छी पहल की गई है। अब नमो भारत यात्रियों को लॉयल्टी बोनस के रूप में किराए पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शनिवार को एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से लॉयल्टी पाइंट्स प्रोग्राम लांच किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप “आरआरटीएस कनेक्ट” के माध्यम से यात्री इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एमडी ने यात्रियों के लिए द्वि-मासिक न्यूजलेटर “नमो भारत टाइम्स” का भी अनावरण किया।
कैसे काम करेगा नया प्रोग्राम
लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत, यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले एक लॉयल्टी पॉइंट मिलेगा, जिसका मूल्य 10 पैसे होगा। लॉयल्टी पॉइ्ट्स यात्रियों के ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ खाते में जमा होते रहेंगे। यात्री भविष्य में इन पॉइंट्स का प्रयोग टिकट खरीदने के लिए कर सकेंगे। इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा और पेपरलेस टिकटिंग के माध्यम से यात्रा सरल होगी, साथ ही यह स्टैप पर्यावरण हित में बड़ा कदम साबित होगा।
एप डाउनलोड करते ही मिलेंगे 50 रुपये
‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए उपयोगकर्ता को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्रदान किए जा रहे हैं, जिनका मूल्य 50 है। इतना ही नहीं यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप को रेफर करके भी अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट पा सकते हैं, यानि इस तरह एप डाउनलोड करने पर किसी भी यात्री को सौ रुपये का लाभ तो खाता खुलते ही हो जाएगा। एमडी ने बताया कि लॉयल्टी पॉइंट्स एक वर्ष तक मान्य होंगे। खाते में क्रेडिट होने के साथ मोबाइल इसके समय को रिकॉर्ड कर लेगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें एप
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी अंजान सोर्स से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए सोर्स का रिलायबल होना बहुत जरूरी है, ऐसा न होने पर आपका मोबाइल भी हैक हो सकता है, सचेत रहें, सुरक्षित रहें।
आरआरटीएस कनेक्ट' एप पर उपलब्ध सेवाएं
• लाइव ट्रेन ट्रैकिंग : यात्री अपने आवागमन की प्रभावी योजना बनाने के लिए रीयल टाइम में ट्रेनों को ट्रैक कर सकते हैं। • रीयल टाइम पार्किंग उपलब्धता : आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध पार्किंग स्थलों के बारे में अपडेट रह सकते हैं। • स्टेशन नेविगेशन : आसान एवं बाधा-रहित आवागमन के लिए विस्तृत स्टेशन लेआउट और नेविगेशन की सहायता प्राप्त करें। • लास्ट-माइल कनेक्टिविटी विकल्प : रैपिडो ऐप जैसी एकीकृत सेवाओं के माध्यम से सीधे बाइक, ऑटो और कैब जैसे विकल्पों को खोजें और बुक करें।
अधिक सुविधा के लिए ऐप में की अतिरिक्त सुविधाएँ भी शामिल हैं:
• फीडर बस सेवाएँ : आरआरटीएस स्टेशनों से आगे यात्रा करने के लिए बस शेड्यूल और कनेक्शन देखें। • स्टेशन सुविधाएं : स्टेशन सुविधाओं, जैसे कि पीने का पानी, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर अन्यके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। • प्रत्यक्ष सहायता : सहायता के लिए फ़ोन या व्हाट्सएप के ज़रिए स्टेशन नियंत्रण कक्ष से जुड़ें। • खोया-पाया: ऐप के ज़रिए गुम हुई वस्तुओं की आसानी से रिपोर्ट करें और उन्हें वापस पाएँ। • दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट खरीदना
डिजिटल प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध होगा न्यूजलेटर
एनसीआरटीएस के एमडी द्वारा शनिवार को साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर लॉन्च किया गया द्वि-मासिक न्यूजलेटर, नमो भारत टाइम्स, एनसीआरटीसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे ncrtc.in, rrts.co.in और आरआरटीएस कनेक्ट एप पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। न्यूजलेटर के माध्यम से नमो भारत के यात्रियों को एनसीआरटीसी से संबंधित तमाम खबरों की जानकारी मिलेगी। खासकर यात्रियों के लिए लाभप्रद खबरों को न्यूज लेटर में प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा लोग जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अलावा न्यूज लेटर में तमाम सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी भी मिलती रहेगी।