UPSRTC ने 20 फीसदी कम किया किराया, वजह जानिए 

गाजियाबाद से अच्छी खबर ः UPSRTC ने 20 फीसदी कम किया किराया, वजह जानिए 

UPSRTC ने 20 फीसदी कम किया किराया, वजह जानिए 

Google Image | Symbolic Image

Ghazibad News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को स्लीपर बसों के किराए में बड़ी राहत दी है। किराए में कटौती का लाभ वॉल्वो बसों में भी मिलेगा। रियायती दरें कल से लागू कर दी गई हैं। रीजनल मैनेजर (आरएम) केएन चौधरी ने किराए कम किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्लीपर और वॉल्वो बसों के किराए में रियायत से लंबी दूरी तक यात्रा करने वालों को काफी लाभ मिलेगा। निगम ने यह फैसला ठंड में यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए लिया है।

वॉल्वो और स्लीपर का किराया जानिए 
आरएम केएन चौधरी ने बताया ‌कि यूपीएसटीसी की वॉल्वो बसों में प्रति किमी 2.86 रुपये किराया लगता था। इसमें छूट करते हुए अब 2.30 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। इसी तरह स्लीपर बसों का किराया भी 2.58 रुपये प्रति किमी से कम कम करके 2.18 रुपये कर दिया गया है। आरएम ने बताया कि सर्दियों के चलते घटा हुआ किराया 9 जनवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा।



जनरथ बसों का भी किराया घटा
आरएम केएन चौधरी ने बताया कि यूपीएसआरटीसी ने अपनी जनरथ बसों के किराए भी छूट देने का फैसला लिया है। जनरथ बसों में किराया 1.63 रुपये प्रति किमी की दर से लगता है लेकिन अब 28 फरवरी तक 1.45 रुपये के हिसाब से किराया चार्ज किया जाएगा। टू बाई टू जनरथ बसों में किराया 1.93 रुपये प्रति किमी से घटाकर 1.60 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। आरएम ने बताया किराए में छूट का आदेश सभी एआएम को भेज दिया गया है।
 

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.