Tricity Today | यशोदा अस्पताल में रक्तदान करते “रक्तदान महादान” ग्रुप से जुड़े विमल सागर।
Ghaziabad News : बुधवार को “रक्तदान महादान” ग्रुप से जुड़े एक शख्स ने बुजुर्ग महिला को रक्तदान कर फरिश्ते का काम किया। इस बारे में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी निवासी गौरव बंसल ने बताया कि गुलमोहर आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आरके गर्ग की 72 वर्षीय पत्नी शशि गर्ग घर में ही गिर गईं थीं। गिरकर उनके पैर की हड्डी टूट गई। उम्र के इस पड़ाव पर यह काफी कष्टकारी था। उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके पैर में रॉड डालने का परामर्श दिया और साथ ही रक्त की भी जरूरत बताई।
“O” नेगेटिव होने से आ रही थी परेशानी
शशि गर्ग का ब्लड ग्रुप “O” नेगेटिव होने के चलते रक्त का इंतजाम करना मुश्किल था। दरअसल यह ब्लड काफी कम लोगों का होता, इस ब्लड ग्रुप के लोग आपात स्थिति में किसी को भी ब्लड दे सकते हैं लेकिन ले केवल अपने ग्रुप का ही ब्लड ले सकते हैं। काफी प्रयास के बाद भी शशि गर्ग के लिए कोई डोनर नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच कहीं से उन्हें राजनगर एक्सटेंशन के युवाओं द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप “रक्तदान महादान” के बारे में जानकारी मिली। इस ग्रुप से लगभग 700 लोग जुड़े हुए हैं, और सभी जरूरत के समय अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करने के लिए तत्पर रहते हैं।
“रक्तदान महादान” ग्रुप से संपर्क होते ही बन गई बात
बुधवार की सुबह जब “रक्तदान महादान” ग्रुप पर गुलमोहर एंकलेव निवासी राजेश गर्ग एवं गौरव बंसल की ओर से रक्तदान की अपील की गई। इस ग्रुप के सदस्य विमल सागर, जिनका ब्लड ग्रुप “ओ” नेगेटिव है, ने अपने सारे जरूरी काम छोड़े और यशोदा अस्पताल जा पहुंचे। जरूरी जांच के बाद उन्होंने ब्लड डोनेट किया, तब जाकर शशि गर्ग का उपचार हो सका। शशि गर्ग के परिजनों व गौरव बंसल ने इस मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए विमल सागर का आभार व्यक्त किया। गुलमोहर एंकलेव में यह ग्रुप खूब चर्चा में रहा, लोगों ने खुशी जाहिर की है कि लोग इस प्रकार के सामाजिक कार्य भी इस स्तर पर आकर कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यों में लगे हैं राजनगर के 4000 लोग
“रक्तदान महादान” व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन दीपांशु मित्तल ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन के लोग पिछले करीब दो वर्षों से यह पुण्य का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन के लगभग चार हजार लोग इसी प्रकार से सामाजिक ग्रुपों पर जुड़े हुए हैं और समाजहित में कार्यों में योगदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि “रक्तदान महादान” ग्रुप में हर ब्लड ग्रुप के डोनर उपलब्ध हैं, जो खुशी रक्तदान महादान को चरितार्थ करने के प्रयास में जुटे हैं और समाज हित में यह काम कर खूब और ऊर्जान्वित भी हैं।