Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश रोडवेज ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत आनंद विहार बस अड्डे से चलने वाली लगभग 100 बसें अब कौशांबी डिपो से चलाई जाएंगी। बता दें कि रोडवेज के अनुसार इन सभी बसों का किराया भी कम किया जाएगा और इसी के साथ उत्तर प्रदेश रोडवेज, लखनऊ को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा। ताकि बसों को आनंद विहार से कौशांबी शिफ्ट कर दिया जाए।
गाजियाबाद और हापुड़ के यात्रियों को सीधा लाभ
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार आनंद विहार से यूपी के अलग-अलग जनपदों के लिए संचालित होने वाली लगभग सौ बसों को कौशांबी डिपो से संचालित किया जाएगा। इस दौरान रोडवेज के टिकट में भी कमी आएगी। बताया जा रहा है कि कौशांबी से बसों के संचालन के बाद से किराए में भी लगभग 10% की कटौती हो सकती है। इसी के साथ गाजियाबाद और हापुड़ के यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा।
10 प्रतिशत किराये में आएगी कमी
बता दें कि हापुड़ से कौशांबी तक के किराए में 6 रुपए की कमी आएगी। जबकि मेरठ से कौशांबी डिपो तक के किराए में सात रुपए की कमी की जाएगी। कौशांबी से बसों के संचालन पर 10% किराया कम करने के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन एक महीने के अंदर मुख्यालय से अनुमति लेकर किराया कम कर देगा। इस दौरान रोडवेज की 100 बसों को आनंद विहार से हटाकर कौशांबी बस डिपो से संचालित किया जाएगा।