जीडीए की नाक के नीचे बन रही अवैध पांच मंजिला इमारत, अधिकारियों ने बंद कीं आंखें 

Ghaziabad News : जीडीए की नाक के नीचे बन रही अवैध पांच मंजिला इमारत, अधिकारियों ने बंद कीं आंखें 

जीडीए की नाक के नीचे बन रही अवैध पांच मंजिला इमारत, अधिकारियों ने बंद कीं आंखें 

Google Image | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई किए जाने के बाद भी पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत बनाई जा रही है। जबकि आवासीय कॉलोनी में बनाई जा रही इस इमारत में चोरी से कार्य चल रहा है। इसकी शिकायत के बाद जीडीए अधिकारी नींद से जागे और बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने की बात कहता है, लेकिन बिल्डरों की मनमानी के आगे वह कुछ नहीं कर पाता है। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड इलाके का है, जहां एक बिल्डर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद भी पांच मंजिली इमारत खड़ी कर देता है। वह भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे। यह सारा मामला प्लॉट के पीछे के रास्ते से किया जा रहा था। जहां एक ओर रिहायशी इलाके में कामर्शियल बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर दी गई, वहीं दूसरी ओर 3 मंजिल की स्वीकृति के बाद भी 5 मंजिल की इमारत बनाकर खड़ी कर दी गई है। इस बारे में जब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर सचिव सीपी त्रिपाठी को जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी बिल्डर को कारण बताओ नोटिस के साथ उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। अवैध निर्माण पाए जाने पर उस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.