Ghaziabad News : आजकल अधिकतर लोग अपने पर्स में केवल प्लास्टिक मनी लेकर चलते हैं। एटीएम से नकदी जरूरी होने पर ही निकालते हैं। आपको भी यदि हर काम के लिए पर्स में कार्ड लेकर चलने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कार्ड होल्डर्स को अलर्ट भेजा है। अलर्ट में कहा गया है कि 3 अगस्त को रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक कार्ड पर उपलब्ध सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए है अलर्ट
पीएनबी ने सात घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहने का अलर्ट डेबिट और क्रेडिट दो तरह के कार्ड होल्डर्स के लिए दिया है। इसलिए आपको यदि किसी जरूरत के लिए एटीएम से कैश निकालना है या फिर कार्ड से कोई भुगतान करना है तो आज राज 12 बजे से पहले ही कर लें। डिजिटल लेनदेन है तो बहुत सुविधाजनक, लेकिन कई बार तकनीकि दिक्कतों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ जाता है, हालांकि समय से जानकारी होने पर इन दिक्कतों का समाधान निकाल सकते हैं।