Important News From Ghaziabad Lawyers Convention Will Be Held On 16th Indefinite Strike In 22 Districts From 11th Peoples Problems Will Increase In These Districts
गाजियाबाद में वकीलों का महासम्मेलन : 11 से वेस्ट यूपी के 22 जिलों में बेमियादी हड़ताल, बढ़ेगी परेशानी
Tricity Today | गाजियाबाद कचहरी में वकीलों का धरना, एसोसिएशन सभागार में वेस्ट यूपी की बैठक।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में जिजा जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज पर वकीलों का रोष बढ़ता जा रहा है। आंदोलन को धार देने के 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं को महा सम्मेलन होगा। महासम्मेलजन में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के अधिवक्ताओं के आने की भी बात कही जा रही है। अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं।
अगले हफ्ते से कहचरी से बाहर निकलेगा आंदोलन
इस सप्ताह कचहरी परिसर के अंदर चला वकीलों को आंदोलन सोमवार से सड़कों पर आने वाला है। यह बात सिर्फ गाजियाबाद की नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के 22 जिलों की है। इन जिलों के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद से इस बात का ऐलान किया है। अब टैक्स एडवोकेट भी हड़ताल मेंं शामिल हो गए हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते अधिवक्ताओं ने कोई कार्यक्रम नहीं बनाया है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने इस बात की पुष्टि की है।
CM से मिलने का समय मांगा, DM को ज्ञापन
वकीलों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन पर मिलने का समय मांगा। अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भी दिया। वकीलों ने 29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज करने के मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि 29 अक्टूबर को कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर रही पुलिस को डीसीपी राजेश कुमार लीड कर रहे थे।