ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए गाजियाबाद निगम की पहल, सभी जगह लगेंगे नो पार्किंग और ऑटो टैक्सी स्टैंड के बोर्ड

अच्छी खबर : ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए गाजियाबाद निगम की पहल, सभी जगह लगेंगे नो पार्किंग और ऑटो टैक्सी स्टैंड के बोर्ड

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए गाजियाबाद निगम की पहल, सभी जगह लगेंगे नो पार्किंग और ऑटो टैक्सी स्टैंड के बोर्ड

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : शहर में जाम की समस्या से निपटने और सड़क किनारे बेतरतीब ढ़ंग से वाहन पार्किंग पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने सराहनीय कदम उठाया है। नगर निगम के इस कदम से जहां लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, वहीं ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में मदद मिलेगी। 

300 से अधिक स्थानों को चयनित किया
नगर निगम द्वारा शहर में 300 से अधिक ऐसे स्थान चिन्हित किये जा चुके हैं, जहां नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीं, दो दर्जन से अधिक स्थानों पर टैंपो टैक्सी स्टैंड के बोर्ड लगाये जा चुके हैं। 

100 से अधिक स्थानों पर बॉर्ड लगे
नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध पर सड़क किनारे नो पार्किंग और ऑटो टैक्सीर स्टैंड के बोर्ड लगवाये जा रहे हैं। अब तक 100 से अधिक स्थानों पर बोर्ड लगाया जा चुका है। जल्द ही 270 और स्थानों पर ऐसे बोर्ड लगाये जाएंगेे हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम से मांगी मदद
गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम गंभीर समस्या है। जीडीए ने शहर में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी कोई ठोस काम नहीं किया। शहर में ऑटो टैक्सी स्टैंड भी नहीं बनाये हैं। इसका परिणाम है कि लोग भीड़-भाड़ वाले बाजार में सड़क किनारे ही वाहन खड़े कर देते हैं। सड़क किनारे कोई चेतावनी या नो पार्किंग का बोर्ड नहीं होने के कारण कई बार लोग ट्रैफिक पुलिस से भी उलझ जाते हैं। ऐसे में समस्या को देखते हुए बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम से इस समस्या से निपटने के लिए मदद मांगी। 

270 स्थानों पर लगेंगे बोर्ड
नगर निगम ने समस्या से निपटने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर या फिर ऐसे स्थान जहां गाड़ियों खड़ी होने से जाम लगता है। वहां पर बोर्ड लगाने का निर्णय लिया। पुराना बस अड्डा पर ए टू जैड फ्लैक्स के सामने, इंडियन ऑयल पेट्रौल पंप के सामने, वैष्णव ढ़ाबा के सामने सर्विस रोड पर, पुलिस चौकी के पास, रोडवेज बस स्टैंड के सामने फ्लाईओवर के नीचे, पोद्दार नर्सिग होम के सामने फ्लाईओवर के नीचे, लालकुआं पुल के नीचे, आईएमएस कॉलेज के सामने सर्विस रोड, लालकुआं चौकी के सामने सर्विस रोड पर, आनंद विहार महराजपुर चौकी के पास, कौशांबी शराब का ठेका, मोहन नगर कटोरी मिल सहित कुल 26 स्थानों पर ऑटो टैक्सी स्टैंड के बोर्ड लगाये गये हैं। नगर निगम द्वारा 81 स्थानों पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाये जा चुके हैं और 270 स्थानों पर बोर्ड लगाने का काम चल रहा है। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि बचे हुए स्थानों पर बोर्ड लगाने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.