Ghaziabad News : कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 में वाक इन द वुडस रेस्त्रां में वेटर ने आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ हुई। उसके स्वजन ने आरोपित वेटर के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वेटर को पकड़ लिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक दिल्ली की एक कालोनी के युवक अपने परिवार के साथ गुरुवार रात वैशाली सेक्टर चार के रेस्त्रां वॉक इन द वुडस में खाना खाने के लिए आए थे। वह कार पार्क करने के लिए चले गए। इस दौरान उनकी आठ साल की बच्ची रेस्त्रां में खेल रही थी। जब वह कार पार्क करके आए तो देखा कि बच्ची काफी डरी हुई थी।
बच्ची ने बताई पूरी कहानी
उन्होंने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि रेस्त्रां में एक अंकल ने उसे बुलाकर गंदी बात की। उन्होंने मैनेजर से मामले की शिकायत की। पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की जांच की है।
42 साल के वेटर पर मुकदमा दर्ज
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजन की तहरीर पर आरोपित 42 वर्षीय वेटर सुंदर सिंह बहौरा के खिलाफ छेड़छाड़ और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।