छोटे भाई की पत्नी के कमरे में घुसा, बोला दहेज में दस लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो ...

कलियुगी जेठ का कारनामा : छोटे भाई की पत्नी के कमरे में घुसा, बोला दहेज में दस लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो ...

छोटे भाई की पत्नी के कमरे में घुसा, बोला दहेज में दस लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो ...

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : दहेज में 10 लाख रुपये न लेकर आने पर कलियुगी जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी की इज्जत से खिलवाड़ करने का प्रयास किया। विवाहिता ने किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। विवाहिता के मुताबिक यह बात 7 अगस्त की है। रात में वह अपने कमरे में थी, जेठ सीधा कमरे में घुसा चला आया और शारीरिक संबंध बनाने की को‌शिश करने लगा। मना करने पर उसने जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया, जिसका मैने पुरजोर विरोध किया। जेठ मारपीट पर उतर आया, जिससे मेरे शरीर पर गंभीर चोटें आई ह‌ैं। जेठ का कहना था कि अपने बाप से 10 लाख रुपये लाकर दे, नहीं तो हम जैसा कहते हैं वैसा कर। विवाहिता का कहना है जेठ उस पर पहले से ही गंदी नजर रखता है।

दहेज की कार बेचकर शुरू कर दी 10 लाख की मांग
विवाहिता ने मामले में थाना वेव सिटी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मेरे जेठ अरुण ने पहले मेरी कार बेच दी और फिर दहेज में 10 लाख रुपये लाने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति नहीं होने के कारण मैने पैसे लाकर देने से इंकार कर दिया। उसके बाद से ही पति पवन, जेठ अरुण और ससुर बलवीर चंद्र दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पुलिस ने विवाहिता के पति, जेठ और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्र‌ताड़ित करने, मारपीट करने, कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

20 जून, 2021 को हुई थी शादी
विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पवन के साथ 20 जून, 2021 को हुई थी। मेरे पिता ने शादी के समय अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दान दहेज‌ दिया था। कार के अलावा घर का तमाम सामान दहेज में लाने के बाद भी ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने में उत्पीड़न शुरू कर दिया और जेठ ने तो सारी हदें पार करते हुए इज्जत पर भी हाथ डाल दिया। विवाहिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.