Tricity Today | छापेमारी के दौरान टीम के साथ महिला से पूछताछ करते एसीपी रितेश त्रिपाठी।
Ghaziabad News : पिछले दिनों सिंघम स्टाइल में नगर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया इलाके में छापेमारी करने के बार देर रात एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी टीम के साथ विजयनगर थानाक्षेत्र में छापेमारी करने पहुंच गए। सिंघम और उनकी टीम विजयनगर के चांदमारी, झुग्गी झोपड़ी आर्मी ग्राउंड, सम्राट चौक और बिच्छल गेट इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करने का दावा किया है।
अवैध गांजे की 62 पुड़िया बरामद हुईं
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर थानाक्षेत्र से लंबे से समय से मादक पदार्थों के अवैध धंधे की सूचनाएं मिल रही थीं। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने अवैध गांजे की 62 पुड़िया व 20 OCB रैपर व कुल बिक्री के 2800 रूपये बरामद किए हैं। विजयनगर इलाके में खासकर झुग्गी झोपड़ियों से मादक पदार्थों की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पुलिस समय समय पर छापेमारी कर मादक पदार्थ बरामद करती रही है।
पहले एक पुलिस टीम सादे वस्त्रो में भेजी गई
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पर पहले एक पुलिस टीम सादे वस्त्रो में भेजी गई थी। ग्राहक बनकर इन पुलिसकर्मियों ने मादक पदार्थ खरीदने का प्रयास किया और इसी बीच छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों मोहमद सलमान पुत्र मोहम्मद शमी निवासी गौशाला फाटक, नितेश पुत्र जगदीश निवासी तिगरी गोल चक्कर- बागू, सुनील कुमार पुत्र खेमचन्द निवासी डी- ब्लाक सेक्टर – 9, विजयनगर और विजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द निवासी शिव मन्दिर के पास हापुड़ रोड़ गाजियाबाद के अलावा शीषपाल पुत्र निहाल सिंह निवासी पुराना विजयनगर शामिल हैं।