Ghaziabad News : गुरुवार रात क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे सात लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए। इनमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल था। यह घटना टावर 2 की है। जहां लोग भूतल से लिफ्ट में चढ़े थे और प्रथम तल तक पहुंचने से पहले ही लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट में घबराए हुए लोग अलार्म बजा रहे थे। जिसके बाद गार्ड और मेंटेनेंस की टीम ने तुरंत पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ी हैं।
कैसे हुआ हादसा
सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी में करीब 1200 से अधिक फ्लैट्स और लगभग 4000 लोग रहते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार लिफ्ट में फंसे लोगों की घबराहट बढ़ गई थी, क्योंकि लिफ्ट में फंसने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कुछ समय पहले भी कई महिलाएं लिफ्ट में फंस गई थीं। इन घटनाओं से बच्चों और अन्य निवासियों में डर का माहौल बन गया है। सोसाइटी की लिफ्ट करीब 15 साल पुरानी बताई जा रही है।
निवासियों में डर का माहौल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लिफ्ट की खामियां दूर करने के लिए कई बार मेंटेनेंस के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस मामले को लेकर एओए अध्यक्ष ने भी चिंता जताई है और बताया कि महिलाओं के लिए लिफ्ट में फंसना एक गंभीर समस्या बन गई है। इस पर कई निवासियों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रशासन से लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा उपायों के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।