गटक गए 7 करोड़ की शराब, देर रात तक चलीं पार्टियां

नए साल के जश्न में डूबे गाजियाबाद वाले : गटक गए 7 करोड़ की शराब, देर रात तक चलीं पार्टियां

गटक गए 7 करोड़ की शराब, देर रात तक चलीं पार्टियां

Google Image | symbolic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद में नववर्ष मनाने के लिए जमकर जाम छलकाए गए। गाजियाबाद स्थित 500 शराब की दुकानों पर सात करोड़ रुपये की शराब बिक गई। कड़कड़ाती सर्दी के बीच लोग देर रात तक नववर्ष का जश्न मनाते दिखाई दिए। शहर के होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और बार में देर रात तक जश्न चलता रहा। शहर की सोसायटियों में भी अपने-अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाया गया। इस दौरान शहर में कई जगहों पर लाइव कंसर्ट का भी आयोजन किया गया। 

यह है पूरा मामला 
नववर्ष के जश्न में खूब जाम छलकाए गए। केवल गाजियाबाद के लोग 7 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। 31 दिसंबर को रविवार होने के चलते कामकाजी लोग अवकाश मना रहे थे। आबकारी विभाग के निर्देश पर सुबह 10 बजे से देर रात 11 बजे तक शराब की दुकान खुली रही। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 7 करोड़ रुपए की शराब बेची गई। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चार करोड़ रुपए की शराब बेची जाती है, जबकि 31 दिसंबर को 7 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। गाजियाबाद में 500 शराब की दुकानों पर यह बिक्री हुई। शहर में 32 स्थाई बार और 54 अस्थाई बार भी हैं, जहां 31 दिसंबर की देर रात तक बार खुले रहे। शहर के होटल रेस्टोरेंट मॉल और सोसाइटी में जश्न का माहौल रहा। देर रात तक लोग डीजे पर गाने बजाकर नाच रहे थे। सोसाइटी में रात 12 बजे केक काटकर नववर्ष मनाया गया। बता दें कि शिप्रा सन सिटी, शिप्रा रिवेरा, सनराइज ग्रीन, वसुंधरा, वैशाली, राजेंद्र नगर, एटीएस एडवांटेज सोसायटी सहित वसुंधरा की ओलिव काउंटी सोसायटी में देर रात तक नववर्ष का जश्न चलता रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.