Ghaziabad News : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो रोजगार मेला आपकी यह तलाश पूरी कर सकता है। आज ही जिला सेवायोजन कार्यालय में पहुंचें। वहां कंपनियां आपका इंतजार कर रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। तो देर किस बात की। अपनी फाइल उठाइए और पहुंच जाइए जिला जिला सेवायोजन कार्यालय। आज के रोजगार मेले में सात कंपनियां मौजूद रहेंगी।
जो 10वीं 12वीं पास की निजी क्षेत्र में सीधी भर्ती
गाजियाबाद स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की सात कंपनियां शामिल होंगी जो 10वीं और 12वीं पास युवाओं को सीधे नौकरी देंगी। रोजगार मेले में शामिल रही कंपिनियों को करीब 125 युवाओं की जरूरत है। रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कंपनियां मेले में शामिल हो रही हैं। कंपनी द्वारा हाई स्कूल, इंटर, आईटीआई पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले के माध्यम से एक ही स्थान पर सात कंपनियों में आवेदन का मौका मिलेगा।
18 से 40 वर्ष तक आयु सीमा वाले पंजीकरण करें
नौकरी के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। कंपनियां अलग अलग पदों पर अलग वेतन देंगी। मेले में 10 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान की नौकरी मिलेगी। रोजगार मेले में शामिल होने के ऑनलाइन पंजीकरण करें, जो निशुल्क है। आवेदन करने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaar sangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करके आप भी रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के समय लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पर्सनल इंफोरेमशन और शैक्षिक योग्यता से संबंधित फॉर्म भर दें। फार्म भरने के बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। यह रजिस्ट्रेशन नंबर तीन साल तक के लिए वैद्य होगा।
रोजगार में भाग लेने के ऐसे करें आवेदन
आज के रोजगार मेले में भाग लेने के लिए भी rojgaar sangam.up.gov.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करें। "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करने सभी नौकरियों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी का चयन कर आवेदन करें।