पांच लाख का मिलेगा कवर, कैंसर की स्क्रीनिंग और इलाज भी होगा

गाजियाबाद में घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड : पांच लाख का मिलेगा कवर, कैंसर की स्क्रीनिंग और इलाज भी होगा

पांच लाख का मिलेगा कवर, कैंसर की स्क्रीनिंग और इलाज भी होगा

Google Image | symbolic

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि देश के 40 करोड़ से अधिक नागरिकों को योजना के साथ जोड़ा जाए। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों का पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है। लाभार्थियों को आयुष्मान भारत स्कीम से जुड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाता है। 

आयुष्मान 3.0
योजना को आगे बढ़ते हुए सरकार के निर्देशों पर आयुष्मान 3.0 के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के बारे में सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि भारत सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की सेवा पखवाड़े को पांच बिंदुओं में विभाजित किया गया है। इसमें रक्तदान महादान अभियान चलाया जाएगा। साथ ही अंगदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा आयुष्मान आपके द्वार के तहत कार्डधारक स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उन्हें घर बैठे ही कार्ड दिया जायेगा। सीडीओ ने बताया की सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ भारत अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जन-जन तक योजना
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार अपनी-अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान 8 बिंदुओं पर कार्य योजना बनाकर लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योजनाओं से वंचित रहे लोगों को भी इस दौरान योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 8 बिंदुओं को लक्षित करते हुए योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.