Ghaziabad News : पवित्र सावन माह और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) महोत्सव के मद्देनजर गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) साफ- सफाई की चौकस व्यवस्था की है। सफाई कर्मी राउंड द क्लॉक तीन शिफ्टों में काम करेंगे। कावड़ शिविर आयोजकों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
कांवड़ यात्रा मार्गों पर की जा रही निगरानी
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग पर तथा मंदिरों के आसपास मांस, मछली व अंडे की ठेली और दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। नॉनवेज से संबंधित सभी दुकानों को तीन अगस्त तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश का अनुपालन करने के निर्धारित कावड़ यात्रा मार्ग पर निरंतर निगरानी की जा रही है। कांवड़ यात्रा मार्गो को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के साथ-साथ आसपास मांस मछली की दुकान या ठेली ना लगे इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 21 जुलाई से 3 अगस्त तक मांस मछली की दुकान व ठेली प्रतिबंधित रहेंगी।
प्रतिबंध के दौरान मांस-मछली बेचे तो कार्रवाई
प्रतिबंध के दौरान यदि किसी तरह की मांस-मछली का विक्रय होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पांचो जोन अंतर्गत जोनल प्रभारी भी सफाई निरीक्षकों का सहयोग करेंगे और मंदिरों के आसपास की सफाई व्यवस्था तथा कांवड़ शिविरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी किसी प्रकार की मांस मछली की दुकान ना लगाई जाए, इसकी निगरानी भी रखी जाएगीl