Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में 13 मई को एक दूधवाले को पैर में गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस घटना का चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी दूधवाले ने खुद ही अपने पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय सतपाल दूधिया निवासी गांव सिरोली 13 मई की रात वह गाजियाबाद से दूध पहुंचाकर बाइक से वापस गांव लौट रहा था। सतपाल के मुताबिक रास्ते में दो युवकों ने उसे रोका और पैर में गोली मार दी। इस मामले में घायल सतपाल के भाई तेजवीर ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें ढिकौली गांव निवासी रजत और प्रशांत को नामजद किया गया था। आरोप लगाया कि उसका दोनों भाइयों से पैसों का लेनदेन चल रहा था। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि जांच करने पर मास्टरमाइंड और साजिशकर्ता खुद घायल सतपाल उर्फ सचिन निकला।
पैसों के लेनदेन में रची साजिश
पूछताछ में सतपाल ने बताया, 'मैं रजत और प्रशांत के साथ मिलकर भैंसों का कारोबार और पैसों का लेनदेन कर रहा था। एक फैसले में मुझे अपनी भैंस और पैसे इन दोनों भाइयों को देने पड़े। जिस पर मैंने दोनों भाइयों को फंसाने की साजिश रची ताकि वे जेल चले जाएं। इसके तहत मैंने अपने भतीजे और उसके दोस्त बंटी के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। बंटी के दोस्त ने मेरे पैर में गोली मार दी और हमने रजत-प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एसीपी ने बताया कि साजिशकर्ता सतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है