सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए

BIG NEWS: सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए

Google Photo | Symbolic Photo

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। संक्रमण के इतने अधिक मामलों के मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के सभी जज सोमवार को अपने-अपने घरों से मामलों की सुनवाई करेंगे। इसके अलावा कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसलिए सोमवार को सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से अपना काम शुरू करेंगी। इसके तहत सोमवार को सुबह 10:30 बजे से बैठने वाले जजों की बेंच सुबह के 11:30 से बैठेगी और जो बेंच सुबह के 11 बजे से बैठने वाली थी। वह दोपहर 12 बजे से अपना काम शुरू करेगी।

कोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच सुबह 10:30 बजे से अपना काम शुरू करने वाले थे। जो एक घंटा देर से अपना काम शुरू करेगी। कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर के चपेट में पूरा देश है। यहां हर रोज आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया है। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.