मुरादनगर को सुंदर बनाने के लिए 50 करोड़ मंजूर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

गाजियाबाद से अच्छी खबर : मुरादनगर को सुंदर बनाने के लिए 50 करोड़ मंजूर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

मुरादनगर को सुंदर बनाने के लिए 50 करोड़ मंजूर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

Tricity Today | बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करतीं नगर पालिका परिषद, मुरादनगर की चेयरपर्सन छम्मी चौधरी

Ghaziabad News : मुरादनगर वासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका परिषद अब मुरादनगर को चकाचक करने की तैयारी में है। परिषद की ओर से 50 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव परिषद की बोर्ड बैठक में रखे थे। चेयरपर्सन छम्मी चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों में शहर के मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ ही ह‌ाई मास्ट लाइट लगाई जाएंगी। इन प्रस्तावों पर काम पूरा होने के बाद शहर अंधेरी रात में दूधिया रोशनी में नहाता नजर आएगा। 

सीसीटीवी कैमरे करेंगे शहर की सुरक्षा
नगर पालिका परिषद के बोर्ड ने जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई है, उनमें शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल ह‌ै। नगर पालिका परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इससे अपराधों पर अंकुश लगेगा। लोग अपराध करने से डरेंगे और अपराधों को वर्कआउट करने में पुलिस को मदद भी मिलेगी। पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अभी कोई वारदात हो जाती हो तो पुलिस को निजी सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर र‌हना पड़ता है। पालिका परषिद के कैमरे लगने के बाद पुलिस कंट्रोल रूप में बैठक उनकी फुटेज खंगाल सकेगी और घटनाओं के खुलासे आसान हो जाएंगे। 

पालिका की भूमि पर बनेगा मार्केट
गाजियाबाद- मेरठ रोड पर स्थित काइट कॉलेज के सामने अपनी भूमि पर नगर पालिका परिषद मार्केट का निर्माण करेगी। इससे जहां मुरादनगर वासियों को परिषद से किराए पर दुकान लेकर कारोबार को मौका मिलेगी वहीं परिषद की आय बढेगी। बैठक में चेयरपर्सन छम्मी चौधरी ने सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है, सभी सभासद अपना योगदान दें। बोर्ड बैठक में नगर पालिका परिषद के सभासद हज्जन मुस्तफाई, पिंकी गोस्वामी, शमीम, अशोक प्रजापति, मनोज टिवंकल, कृष्णा, सोनू त्यागी, नितिन कुमार, अंशुल रस्तोगी, दीपक शर्मा, लोकेश जाटव, शिव चौधरी और कमालुद्दीन, फारूक कुरैशी और लोकेश जाटव सभासद मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.