Ghaziabad News : आरआरटीएस कॉरिडोर का विधिवत उद्घाटन करने के लिए 18 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आ सकते हैं। रैपिडेक्स रेल को जल्द हरी झंडी मिल सकती है, इसके संकेत मिलने शुरू हो चुके हैं। सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
दिवाली से बड़े तोहफे की तैयारी
गाजियाबाद में जल्द शुरू होगी रैपिडेक्स ट्रेन, उसी की तैयारी को देखते हुए निरीक्षण करने के लिए आज पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे। सूत्रों के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंच सकते हैं और वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 17 या 18 अक्टूबर को रैपिडेक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गाजियाबाद पहुंच सकते हैं। बता दें कि शनिवार को एनसीआरटीसी के एक बड़े अधिकारी के साथ प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की लंबी वार्ता हुई इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम चरण के पांच रेलवे स्टेशनों पर रैपिडेक्स रेल का संचालन शुरू हो सकता है। गाजियाबाद जिले के अधिकारियों की आमद से इस बात पर पुखता मुहर लगती दिख रही है कि हाल फिलहाल में ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का गाजियाबाद का दौरा होगा और दिवाली से पहले आम लोगों को सरकार की और से तोहफा दिया जा सकता है।