Ghaziabad News : राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को निःशुल्क कोविशील्ड कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजन कविनगर ई-ब्लॉक स्थित लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में किया गया। इसमें 18 प्लस और 45 प्लस से अधिक उम्र की पहली व द्वितीय डोज दी गई। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा शहर को तीसरी लहर के विनाशकारी प्रकोप से बचाने के लिए नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने की मुहीम को तेज करने के लिए आयोजन किया गया।
कैंप का उदघाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजपाल तेवतिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों की जागरूकता देखते बन रही थी। सुबह 9 बजे लोग वैक्सीनेशन के लिए कैंप पर पहुंचे। वैक्सिनेशन का कार्य शाम 4 बजे तक चला। इसमें 350 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगवाना सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी है। कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीका के लगाने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। बल्कि यह टीका कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाता है। इसलिए सभी को कोरोना टीका लगवानी चाहिए।
पूरे देश में अभी 18 वर्ष से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अपना रजिस्ट्रेशन कराकर जरुर टीका लगावा लें। इससे ना सिर्फ आप कोरोना से सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इसका प्रसार भी रुकेगा। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कहर से बचने का सरल उपाय वैक्सीनेशन, दो गज दूरी, मास्क ही जरूरी तथा हाथों को साबुन से धोना बेहद जरूरी है। एनसीआर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा की दस्तक से लोगों को सावधानी की अधिक आवश्यकता है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने वैक्सिनेशन कैंप में आए अतिथियों व जनप्रतिनिधि जनों को शॉल ओढ़ाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। सीएमओ एनके. गुप्ता, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर दीप्ति यादव के द्वारा इस जनसेवा के कार्य का अवसर प्रदान करने व अन्य डॉक्टर स्टाफ के द्वारा वैक्सिनेशन कैंप की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नगर निगम वॉर्ड 91 के पार्षद हिमांशु मित्तल के द्वारा अपने वार्ड को कोरोना मुक्त बनाने की मुहिम को असल रूप देने के लिए अपने वार्ड के लोगों को जागरुक करते हुए वैक्सिनेशन कराने पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पण्डित अशोक भारतीय, मेरठ मंडल महामंत्री प्रदीप चौधरी, एसके चौधरी, विनित शर्मा, जिला संयोजक गौरव गर्ग, जिलाध्यक्ष महिला डॉक्टर सोनिका शर्मा, संदीप त्यागी रसम, प्रवीण भाटी, विकास चुग, विरेन्द्र कंडेरे, स्वेता शर्मा, कमल शर्मा तपेंद्र, आलोक त्यागी, सुनील शर्मा, कविता डांग, प्रशांत सरैया, कृति सरैया आदि उपस्थित रहे।