Online पढ़ें या Offline बच्चों की मर्जी, SC ने दिलाई नौनिहालों को यह खास सुविधा

गाजियाबाद से खबर : Online पढ़ें या Offline बच्चों की मर्जी, SC ने दिलाई नौनिहालों को यह खास सुविधा

Online पढ़ें या Offline बच्चों की मर्जी, SC ने दिलाई नौनिहालों को यह खास सुविधा

Google Image | Symbolic image

Ghaziabad News : प्रदूषण के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल ऑनलाइन कर दिए गए थे, फिजीकल क्लासेज पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। अब प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की नई गाइड लाइन के मुताबिक बच्चों की मर्जी है कि वे ऑनलाइन पढ़ें या ऑफलाइन। जो बच्चे ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं, स्कूल प्रबंधन को उन बच्चों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सतीश कुमार पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसे हाइब्रिड मॉडल का नाम दिया गया है।

हाइब्रिड मॉडल, यानी दोनों विकल्प
क्लासेज के मामले में हाइब्रिड मॉडल थोड़ा नया नाम है, इसे लेकर अभिभावक कन्फ्यूज हो सकते हैं तो बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों विकल्प उपलब्ध कराने की व्यवस्था को हाइब्रिड मॉडल कहा गया है। डीआईओएस सतीश कुमार पांडेय ने बताया इस मॉडल के तहत सभी टीचर्स को तो अनिवार्य रूप से स्कूल आना होगा, जो बच्चे स्कूल आएंगे, उन्हें स्कूल में ही पढ़ाना होगा, जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते, उन्हें ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी देनी होगी।

सुधर रही है गाजियाबाद की हवा
गाजियाबाद की हवा सुधर रही है, लेकिन अभी भी बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। सुबह और शाम खास एहतियात की जरूरत है। इसके साथ ही जिम्मेदार विभागों को भी मुस्तैद रहने की जरूरत है ताकि प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां रोकी जा सकें। रेड जोन में चल रही लोनी की हवा बुधवार की सुबह बेहतर रही। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा लोनी का एक्यूआई 245 दर्ज किया गया। इंदिरापुरम में 245, संजय नगर में 189 और वसुंधरा में एक्यूआई सबसे कम 177 दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) गाजियाबाद के दो स्टेशन लोनी और इंदिरापुरम पुअर व वसुंधरा और संजयनगर स्टेशन मॉडरेट श्रेणी में रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.