अब बदल जाएगी इसकी किस्मत

एनएचएआई को मिली गाजियाबाद की यह सड़क : अब बदल जाएगी इसकी किस्मत

 अब बदल जाएगी इसकी किस्मत

Google Image | Symbloic Image

Ghaziabad News : बदहाल रहने वाली सड़क की अब किस्मत बदलने वाली है। गाजियाबाद की लाल कुआं से अप्सरा बार्डर तक की सड़क को नगर निगम अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने जा रहा है।

जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन
लाल कुआं से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक पूरी रोड अब विधिवत नगर निगम से एनएचएआई को ट्रांसफर हो गई है। इसके लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। नोटिफिकेशन होते ही करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क के रखरखाव का कार्य एनएचएआई करेगा। एनएचएआई के पास एनएच 91 का भाग बनी सड़क केवल लाल कुआं तक ही थी। इससे आगे जीटी रोड के भाग को नगर निगम को सौंप दिया गया था। नगर निगम प्रशासन की पिछले करीब 20 वर्ष से लाल कुआं से लेकर अप्सरा बॉर्डर तक इस सड़क के रखरखाव का कार्य कर रहा था।

पहले ही भेजा था प्रस्ताव
काफी दिनों से जीटी रोड को एनएचएआई को सौंपने की बात चल रही थी। इसके लिए एक प्रस्ताव काफी पहले एनएचएआई ने यूपी सरकार के पास भेजा था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से इस सड़क को एनएचएआई को सौंपने के लिए एनओसी जारी कर दी गई। इसके साथ ही जल्दी ही जीटी रोड एनएचएआई के अंतर्गत चली जाएगी। इसके साथ ही अब उम्मीद बंधी है कि पीडब्ल्यूडी इस सड़क को रि-डिजाइन करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.