दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी रोककर सेल्फी लेने वालों की खैर नहीं, एनएचएआई ने लिया ये फैसला

Ghaziabad News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी रोककर सेल्फी लेने वालों की खैर नहीं, एनएचएआई ने लिया ये फैसला

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी रोककर सेल्फी लेने वालों की खैर नहीं, एनएचएआई ने लिया ये फैसला

Google Image | Symbolic

Ghaziabad News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चितोड़ा के पास रेस्ट एरिया में हवाहवाई रेस्टोरेंट देखने के चक्कर में हादसे हो रहे हैं। लोग एक्सप्रेसवे पर खड़े होकर हवाहवाई रेस्टोरेंट की फोटो और सेल्फी ले रहे हैं। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। एनएचएआई ने रेस्त्रां एरिया के सामने नो पार्किंग का बोर्ड लगाया है। वहां गाड़ी खड़ी करने वालों लोगों को यातायात पुलिस की मदद से चालान कराया जाएगा।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि हवाहवाई रेस्टोरेंट देखने के लिए वाहनों के साथ लोग जमा हो जाते हैं। जबकि एक्सप्रेसवे पर वाहनों को खड़ा नहीं किया जा सकता है। उम्मीद है कि नो पार्किंग का बोर्ड लगाने के बाद लोग परिस्थितियों को समझेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हवाहवाई रेस्टोरेंट देखे बिना सुरक्षित सफर करें। ऐसा न करने पर लोगों के चालान काटे जाएंगे।  

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे 
कुछ दिन पहले मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवाहवाई रेस्टोरेंट देखने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। उनमे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ दिन पहले तो पांच वाहन आपस में भिड़ गए थे। स्थानीय लोगों की मांग पर अब प्रशासन ने इस ओर गौर किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.