Tricity Today | रावण
Ghaziabad News : विजयदशमी के अवसर पर कवि नगर की धार्मिक रामलीला कमेटी ने 70 फीट का रावण तैयार कराया है। साथ ही सबसे ऊंचा रावण बनाने के लिए इसमें बांस और बल्ली का प्रयोग किया गया है। बता दें कि कविनगर रामलीला का मंचन करीब 40 वर्षें से किया जा रहा है। इस दौरान रामलीला मंचन से जुड़े लोगों ने रावण की कुछ विशेषताएं भी बताई हैं।