कोर्ट ने पिंकी चौधरी और बादल को जेल भेजा

गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर मारपीट का मामला : कोर्ट ने पिंकी चौधरी और बादल को जेल भेजा

कोर्ट ने पिंकी चौधरी और बादल को जेल भेजा

Tricity Today | File Photo Pinky Chaudhary

Ghaziabad News : पुलिस ने रविवार को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष प‌िंकी चौधरी और समर्थक बादल को भारी सुरक्षा के बीच डयूटी मजिस्ट्रेट आदर्श कुमार के समक्ष पेश ‌किया। कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले उप निरीक्षक संजीव कुमार की ओर से पिंकी चौधरी के साथ 15 से 20 समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा - 191 (2), 354, 115 (2), 117 (4), 299 और 324 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कराया  था। शनिवार देर रात पिंकी चौधरी और उसके एक समर्थक बादल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

रात भर थाने पर हंगामा करते रहे समर्थक
पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की सूचना पर सैकड़ों समर्थक रात में मधुबन बापूधाम थाने पर पहुंच गए थे। समर्थकों ने रात भर पिंकी चौधरी को छोड़े जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। हालांकि मामले में पुलिस ने बड़े धैर्य से काम लेते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया। रविवार को अवकाश होने के चलते पुलिस ने दोपहर बाद पिंकी और बादल को डयूटी मजिस्ट्रेट आदर्श कुमार के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.