गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो और मेरठ तिराहा मेट्रो को आपस में जोड़ने को बना प्लान, जल्द होगा काम शुरू

Ghaziabad News : गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो और मेरठ तिराहा मेट्रो को आपस में जोड़ने को बना प्लान, जल्द होगा काम शुरू

गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो और मेरठ तिराहा मेट्रो को आपस में जोड़ने को बना प्लान, जल्द होगा काम शुरू

Google Image | Symbolic

Ghaziabad News : नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को मेरठ रोड तिराहा हाईस्पीड ट्रेन से जोड़ने के लिए स्ट्रैक्चरल रोप-वे बनाया जाएगा। इसके लिए डीएमआरसी और आरआरटीएस के बीच जल्दी ही बात शुरू होने की संभावना है। दरअसल हाईस्पीड ट्रेन के शुरू होने के साथ ही काफी ऐसे लोग हो सकते है जो नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पकड़ेंगे। काफी ऐसे भी मुसाफिर होंगे जो मेट्रो से उतरकर हाईस्पीड ट्रेन को पकड़ेंगे। ऐसे मुसाफिरों के लिए परेशानी यह होगी कि उन्हें पैदल की सड़क क्रॉस कर दोनों स्टेशन तक पहुंचना होगा।

दोनों ही स्ट्रेशनों को जोड़ने का काम शुरू 
इससे मुसाफिरों को काफी परेशानी हो सकती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए इन दोनों ही स्ट्रेशनों को आपास में नए रोप-वे को बनाकर जोड़ने का प्लान है। इस पर काम कब शुरू होगा यह तय होना बाकी है। जीडीए सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही इसको लेकर अब आरआरटीएस के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करना है। मगर देखना यह है कि इस प्रोजेक्ट पर आखिर पैसा खर्च करेगा तो कौन करेगा। इस पर कई करोड़ रुपया खर्च होगा। माना जा रहा है कि जल्दी ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो सकता है। इसके तैयार होने के बाद मेट्रो से हाईस्पीड स्टेशन जाना जाना काफी आसान हो जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.