किशोरी का अपहरण, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अब सीएम से गुहार लगाई

Ghaziabad News : किशोरी का अपहरण, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अब सीएम से गुहार लगाई

किशोरी का अपहरण, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अब सीएम से गुहार लगाई

Google Image | symbolic

Ghaziabad News : नाबालिग किशोरी को बरामद करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। नाबालिग किशोरी पिछले एक सप्ताह से गायब है। उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में भी दर्ज है।

क्या है पूरा मामला
राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष आरडी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि 13 सितंबर 2023 को थाना नंदग्राम के क्षेत्र के अटोर नगला गांव में 15 वर्षीय किशोरी का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में नामजद रिपोर्ट थाना नंदग्राम में दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की घोर लापरवाही देखने को मिली। पहले तीन दिनों तक किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा नहीं की गई। इसकी शिकायत डीसीपी जोन से की। तब भी चौकी इंचार्ज राजनगर एक्सटेंशन केवल लीपापोती ही करते रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बेटियों की सुरक्षा के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं, लेकिन गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली इस महत्वपूर्ण कार्य में बाधक बनी हुई है। इतने संवेदनशील मामले में भी गाजियाबाद पुलिस संवेदनहीनता दिखा रही है। 

पीड़ित के गांव का है आरोपी
आरडी शर्मा ने कहा कि पीड़ित लड़की के परिजनों को पूरा दिन बुलाकर थाने में बिठाया जाता है। कहते हैं कि हम कार्रवाई करेंगे, आपको हमारे साथ चलना है। लेकिन, कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं होती। पीड़ित परिवार का बहुत बुरा हाल है। आरोपी पीड़ित के गांव का ही है। इसलिए गांव में भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। नंदग्राम थाने की पुलिस अपने उच्च अधिकारियों की बातों पर भी अमल नहीं कर रही है। इसलिए राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ का आपसे निवेदन है कि आप संवेदनशील मामले को अपने संज्ञान में लेकर बेटी की सकुशल घर वापसी कराने के आदेश दीजिए।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.