हॉट सिटी के हुक्काबार पर पुलिस का छापा, संचालक समेत 22 युवक-युवती गिरफ्तार

गाजियाबाद : हॉट सिटी के हुक्काबार पर पुलिस का छापा, संचालक समेत 22 युवक-युवती गिरफ्तार

हॉट सिटी के हुक्काबार पर पुलिस का छापा, संचालक समेत 22 युवक-युवती गिरफ्तार

Tricity Today | हॉट सिटी में हुक्काबार पर पुलिस का छापा

गाजियाबाद : शहर की हॉट सिटी में शुमार आरडीसी मेंं युवाओं को नशे की लत का शिकार बना रहे हुक्का बार पर पुलिस पहले भी मेहरबान थी और आज भी है। मगर पुलिस अधिकारियों की कार्र्रवाई से बचने के लिए बीच-बीच में कार्रवाई कर इतश्री कर देती है। सख्त कार्रवाई न होने के कारण हॉट सिटी में शुमार आरडीसी अब हुक्के बार के नाम से फेमश होने लगा है। मोटी कमाई के लालच में यहां नाबालिग लड़के और लड़कियों को भी हुक्का गुडग़ुड़ाने की मौका दिया जाता है। ऐसा नही है कि पुलिस हुक्काबारों पर कार्रवाई नही करती है। हुक्का बार पर लगातार दबिशें होती हैं लेकिन इनके आका हर बार बच निकलते हैं। मौके से सिर्फ कर्मचारी और ग्राहक ही पुलिस की पकड़ में आते है। 

कविनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरडीसी में चल रहे हार्टबीट नेसकैफे नामक हुका बार पर छापा मारकर 22 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 9 छोटे-बड़े हुक्के, 10 चिल्म, 13 रंग बिरंगे पाईप, 14 स्मोक कोयला सिल्वर रंग, सिल्वर रोल, 3 डिब्बी तंबाूक, ऑरेज फ्लेवर, डीबीआई स्पेशल फ्लेवर, ब्लू बेरी फ्लेवर बरामद किया गया। इस कार्रवाई में भी पुलिस पिछली बार की ही तरह भवन मालिकों पर फिर मेहरबान रही, जिसके चलते इनका दोबारा संचालन शुरू हो गया।

सीओ कविनगर अंशु जैन ने बताया कि कविनगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा, एसआई तनवीर आलम, मौहम्मद अकरम खान की टीम ने शनिवार दोपहर आरडीसी स्थित हार्ट बीट नेक्सट कैफे नियर यश बैंक आरडीसी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर कई युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए मिले।

जिसमें संचालक सुमीर खान पुत्र बाबू ख्चाान निवासी करीबनगर मुज्जफ्फरनगर, मैरिन उर्फ मुस्कान, एन्जल पुत्री जेरेल्ड राक्सवैल निवासी कंकरखेड़ा मेरठ, मोनी पत्नी विवेक शर्मा निवासी ई ब्लॉक एलआईजी गोविंदपुरम, शबनम उर्फ श्वेता पुत्री मुन्तियाज निवासी गोविंदपुरम, काजल उर्फ अशिंका पुत्री राजीव उर्फ बिजेन्द्र निवासी सिद्वाथ विहार, नेहा उर्फ रीमा पुत्र नरेश निवासी ई ब्लॉक गोविंदपुरम, अभिजीत पुत्र रामजीत निवासी शाक्ति खण्ड इंदिरापुरम, नन्दन कुमार पुत्र सुदेश्वर ठाकुर निवासी वंसुधरा, अनुज पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी विकास कुंज लोनी, विकास पुत्र बिजेन्द्र निवासी बागवाली कॉलोनी शास्त्रीनगर, तुषार पुत्र विवेक निवासी गोविंदपुरम, विनय शर्मा पुत्र हरीशचन्द्र शर्मा निवासी लाल क्वार्टर, प्रभजीत पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी करोल बाग नई दिल्ली, विजय जोशी पुत्र मंगतराम जोशी निवासी हिमालय अपार्टमेंट दिल्ली, अनिल पुत्र बसन्त कुमार निवासी ए 7 प्रथम फ्लोर पटेलनगर, मनवीर पुत्र बलवीर साहनी नोएडा, राहुल पुत्र श्योवीर निवासी काशीराम बापूधाम, राजेन्द्र पाल पुत्र हरीशचन्द्र निवासी ब्रहापुरी दिल्ली, विशाल वर्मा पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा निवासी शाहदरा दिल्ली, नीरज वर्मा पुत्र महेन्द्र सिंह वर्मा लाल क्वार्टर, मोहम्मद आशिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नोएडा को गिरफ्तार किया गया। 

वहीं बार संचालक जावेद निवासी मुरादनगर, मोहित जायसवाल निवासी मालीवाडा फरार है। सीओ कविनगर ने बताया कि हुकाबार चलाने वाले संचालकों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई से शहर के हुक्काबारों में हड़कंप मच गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.