साइकिल से चोरी करने वाले पेशेवर चोर, ताले लगे घरों को बनाते हैं निशाना 

Ghaziabad News : साइकिल से चोरी करने वाले पेशेवर चोर, ताले लगे घरों को बनाते हैं निशाना 

साइकिल से चोरी करने वाले पेशेवर चोर, ताले लगे घरों को बनाते हैं निशाना 

Google Image | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में नगदी और आभूषण बरामद किए हैं। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बीते दिनों रक्षाबंधन के त्योहार पर कुछ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस इन चोरी की तलाश में जुटी हुई थी। गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी का माल व खरीदने वाले सुनार समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। 

क्या है पूरा मामला
चोरों की पहचान कामिल निवासी संभल, चांद मोहम्मद निवासी गाजियाबाद, नूरुद्दीन निवासी संभल और मेवाराम निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग मास्टरमाइंड कामिल अपने साथी चांद मोहम्मद व नूरुद्दीन के साथ मिलकर इस गैंग को चलाता है। त्योहारों के समय बंद घरों में साइकिल से रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए आभूषण को मेवाराम सुनार को बेच दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक, कामिल के ऊपर 17 मुकदमे दर्ज हैं। मेवाराम सुनार भी पहले हल्द्वानी उत्तराखंड में जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से 51 हजार रुपए, 10 अदद सोने के आभूषण, देशी तमंचा, चाकू और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी का कहना है कि अभी इस गैंग के दो बदमाश फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में टीमें जुटी हुई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस का दावा
डीसीपी ने बताया कि ये गैंग साइकिल से रैकी कर चोरी किया करता था। जबकि ये सभी पेशेवर अपराधी हैं। ये काफी समय से चोरियां कर रहे हैं। ये कई बार जेल भी जा चुके हैं। इनके पकड़े जाने से गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में चोरी की वारदातों में कमी देखने को मिलेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.