Ghaziabad News : बार एसोसिएशन गाजियाबाद की आम सभा में लिए गए निर्णयों के मुताबिक कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के विरोध में चल रहा वकीलों का आंदोलन अब और तेज होगा। 29 अक्टूबर को हुई इस घटना के एक माह पूरा होने और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने पर आज अधिवक्ता मानव श्रंखला बनाकर काला दिवस मनाएंगे। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई आम सभा में अधिवक्ताओं ने एक 51 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया है, जो आंदोलन को लीड करेगी और हर निर्णय के लिए जिम्मेदार होगी।
कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे सभी अधिवक्ता
बार एसोसिएशन गाजियाबाद की आम सभा में पास किए गए प्रस्ताव के मुताबिक सभी अधिवक्ता (बार एसोसिएशन गाजियाबाद, तहसील संघ गाजियाबाद और टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद) आज से पूर्ण कालिक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल जिला जज के निलंबन, लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही किए जाने तक जारी रहेगी, इस दौरान सभी अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
अवहेलना करने वाले वकील का पुतला भी फूकेंगे
वकीलों ने आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए यह प्रस्ताव भी पास किया है कि कोई भी अधिवक्ता आम सभा में पास किए गए प्रस्ताव की अवहेलना करता पाया गया तो नोटिस जारी कर पांच साल के लिए के लिए बार की सदस्यता से निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही बार का आवंटन निरस्त करने के साथ ही संबंधित अधिवक्ता का पुतला भी फूंका जाएगा। आम सभा में लाठीचार्ज में चोटिल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा राशि देने हेतु बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से मांग की है।
संघर्ष समिति में ये अधिवक्ता किए गए शामिल
अधिवक्ताओं ने आम सभा में सर्वसम्मति से एक 51 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया है जो आंदोलन को लीड करेगी और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इस समिति में पूर्व बार अध्यक्ष सतपाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चौधरी, अब्दुल्ला, अजयवीर चौधरी, तेजराम यादव, ओमवीर मलिक, विरेंद्र शिशौदिया, सुमित त्यागी, वरुण त्यागी, नितिन यादव, इस्तकबाल, विश्वास त्यागी, विजय गौड़, विजेंद्र यादव, रवि किरण गौतम, परविंदर नागर, गौतम त्यागी, ओमवीर सिंह रावल, योगेंद्र सिंघल, खुशनुमा परवीन, पूनम गुप्ता, सुनीता वर्मा, आदेश गर्ग, लाला प्रजापति, सारिका त्यागी, समीर नवाब, शैंकी बड़गुर्जर, रोहित गोला, सचिन शर्मा, अमित डबास, बृजेश यादव, बिजेंद्र शर्मा, संजय गांधी, धीरज शर्मा, ललित शर्मा, एसपी शर्मा, कपिल त्यागी, अनूप कुमार, पप्पी त्यागी, अमित राणा, राकेश त्यागी, उमाकांत शर्मा, शहनवाज चौहान, अखिल त्यागी, दिनेश राघव, किशोर, लक्ष्मण नारायण, सुमित देशबंधु, उमेश कसाना और किरण शर्मा को शामिल किया गया है।