गुस्साए वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंका, कार बनी निशाना

गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध : गुस्साए वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंका, कार बनी निशाना

गुस्साए वकीलों ने जिला जज का पुतला फूंका, कार बनी निशाना

Tricity Today | सर्विस लेन पर इस कार में हुई तोड़फोड़।

Ghaziabad News : सड़क जाम कर प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को आक्रोषित अधिवक्ताओं ने जिला जज का पुतला फूंका। इस दौरान महिला अधिवक्ता भी नारेबाजी करती दिखीं। अधिवक्ताओं ने पुलिस- प्रशासन और जिला जज के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी करते हुए लाठी चार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि अधिवक्ता 29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज के ‌विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।

एक कार में हुई तोड़फोड़
गाजियाबाद में कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर वकीलों के प्रदर्शन के दौरान एक राहगीर की कार में तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते तत्काल मौके पर पहुंचकर कार चालक को समझा बुझाकर शांत किया। सेंट्रो कार संख्या डीएल-2सीएई-7691 के चालक ने कविनगर सर्विस रोड से कार निकालने का प्रयास किया था। तोड़फोड़ के चलते कार का अगला शीशा (विंड शील्ड) डैमेज हो गया।

16 को कई राज्यों के वकील जुटेंगे
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि सड़क जाम कर दो घंटे का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता 16 नवंबर को गाजियाबाद में महासम्मेलन का आयोजन करेंगे। सम्मेलन में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अधिवक्ता भी शामिल होंगे और आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।

आमजन को हुई परेशानी
वकीलों के द्वारा 12 से 2 बजे तक हापुड़ रोड पर जाम लगाकर किए गए प्रदर्शन के दौरान आमजन  को परेशानी को सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोगों पैदल जाना पड़ा। लोग लगेज कंधे पर लेकर जाते भी देखे गए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.