Google Image | राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल
Ghaziabad : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान का लोकार्पण किया। इस दौरान एक राज्यसभा सांसद के सम्मान में बड़ी चूक हुई है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को कार्यक्रम से वापस लौटना पड़ा। जिसका कारण यह है कि उसको मंच पर कुर्सी नहीं मिली। जिसकी वजह से वह नाराज होकर वापस लौटे। यह इस समय चर्चा का विषय है। इस पूरे मामले में कार्यक्रम का संचालन करने वाले व्यक्ति पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ भाजपा नेताओं का कहना है कि यह एक षड्यंत्र है, षड्यंत्र के तहत मंच पर उनकी कुर्सी नहीं रखी गई। यह चर्चा केवल गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे वेस्ट यूपी में है।जिले के सभी दिग्गज नेता कार्यक्रम में पहुंचेगाजियाबाद में पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को नहीं मिली कुर्सी, भाजपा में चर्चा- गलती या षड्यंत्र @BJP4UP @AnilagrwalMPBJP#Ghaziabad
— Tricity Today (@tricitytoday) December 12, 2022
पढ़िए पूरी की खबर- https://t.co/F3PMrPEKcO (@mayank_tawer) pic.twitter.com/R3FAJU7LRh